'फ़ैन' के बाद ये होगी शाह रूख़ ख़ान की सबसे मुश्किल फ़िल्म!
फ़िल्मों में अपने किरदारों के बारे में बात करते हुए किंग ख़ान ने कहा कि वो कोई रोल केल्कुलेशन करके नहीं करते।
मुंबई। शाह रूख़ ख़ान अपनी फ़िल्मों के ज़रिए हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते रहते हैं और इस प्रोसेस में उन्हें कुछ मुश्किलें भी पेश आती हैं, लेकिन शाह रूख़ के एक्सपेरीमेंट्स नहीं रुकते।
इस साल रिलीज़ हुई फ़िल्म 'फ़ैन' में शाह रूख़ ने डबल रोल निभाया था। एक सुपर स्टार का था, तो दूसरा किरदार उसके डाई हार्ड फै़न का। फै़न गौरव वाले किरदार के लिए किंग ख़ान ने मेकअप और वीएफ़एक्स की मदद ली थी। शाह रूख़ ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शूटिंग के दौरान उन्हें सुपर स्टार से गौरव के किरदार में एडजस्ट होना पड़ता था, जो काफी मुश्किल था। दोनों किरदारों की बॉडी लैंग्वेज, बातचीत करने का तरीक़ा सब अलग था। इससे पहले 'रा. वन' के ज़रिए भी शाह रूख़ ने वीएफ़एक्स की मदद से सुपर हीरो जी. वन का किरदार निभाया था और अब आनंद एल राय की फ़िल्म उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज है।
दीपिका पादुकोण को इस फ़िल्म में नहीं देखना चाहतीं कटरीना कैफ़!
एक इंटरव्यू में शाह रूख़ ने बताया कि आनंद की फ़िल्म बेहद मुश्किल फ़िल्म होने वाली है। इसके लिए वीएफएक्स वगैरह में 6-8 महीनों की कड़ी मेहनत करनी होगी। शाह रूख़ इस फ़िल्म में ड्वार्फ़ यानी बौने का रोल निभा रहे हैं। फ़िल्मों में अपने किरदारों के बारे में बात करते हुए किंग ख़ान ने कहा कि वो कोई रोल केल्कुलेशन करके नहीं करते।
अपने बर्थडे पर फैंस का हुजूम देख इमोशनल हुए शाह रूख़, मांगी ये अनोखी विश
शाह रूख़ कहते हैं- ''मैं सोचता हूं कि अगली बार सोच-समझकर करूंगा, लेकिन फिर नहीं कर पाता। अपने करियर की शुरुआत में मैं ये नहीं कर पाया और अब भी नहीं कर सकता।'' आनंद एल राय की फ़िल्म 2018 में क्रिसमस पर रिलीज़ होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।