Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रूख़ ख़ान के बर्थडे का ये वीडियो देख रौंगटे खड़े हो जाएंगे!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2016 11:43 PM (IST)

    हर साल बड़ी तादाद में फैंस शाह रूख़ को विश करने उनके बंगले के बाहर इकट्ठा होते हैं। शाह रूख़ इन फैंस को झलक दिखाने के लिए बाहर आते हैं और उनकी बधाइयों स्वीकार करते हैं।

    मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह शाह रूख़ ख़ान ने 2 नवंबर को अपना 51वां जन्म दिन सेलिब्रेट किया और हर साल की तरह इस बार भी शाह रूख़ को हैप्पी बर्थडे विश करने सैकड़ों लोग उनके बंगले मन्नत के बाहर पहुंचे। फ़ैंस के इस हुजूम को देखकर शाह रूख़ भावुक हो गए और एक अनोखी विश मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हर साल बड़ी तादाद में फैंस शाह रूख़ को विश करने उनके बंगले के बाहर इकट्ठा होते हैं। शाह रूख़ इन फैंस को झलक दिखाने के लिए बाहर आते हैं और उनकी बधाइयों स्वीकार करते हैं। इस बार शाह रूख़ ने फैंस के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है। इस सेल्फ़ी के परिचय में शाह रूख़ ने लिखा है- अगर मैं कर सकता, तो अभी अापके बीच में कूद पड़ता, जिससे आप मुुझे अपने घर ले जा पाते। सभी का आने और जन्म दिन ख़ास बनाने के लिए शुक्रिया।

    मुश्किल में ऐ दिल... अब गोवा पुलिस के अफ़सर चाहते हैं फ़िल्म का बॉयकॉट

    If I could, I would jump amidst you. So that you could take me home. Thank you all for coming and making my birthday so special. Love you!

    A photo posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on

    इस सेल्फ़ी के साथ शाह रूख़ ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें उनके फैंस बड़ी संख्या में मन्नत के बाहर जमा होकर विश करते दिख रहे हैं।

    सलीम ख़ान की मानें, तो शाह रूख़-सलमान अब भी नहीं हैं दोस्त

    शाह रूख़ बर्थडे पर हर साल मीडिया से इंटरेक्शन करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने जन्म दिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ अलीबाग में सेलिब्रेट किया, जिसमें रणबीर कपूर, करण जौहर समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रटीज़ शामिल हुए। इन सभी सेलिब्रटीज़ ने मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया से फेरी के ज़रिए अलीबाग तक का सफ़र किया।

    आठ सालों में 1000 करोड़ से ज़्यादा जमा कर चुकी हैं अनुष्का शर्मा की ये फ़िल्में

    Video- Ranbir Kapoor, Ayan Mukherjee and Karan Johar spotted yesterday. #RanbirKapoor #Ranbir #KaranJohar #ayanmukerjee #Bollywood

    A video posted by Ranbir Kapoor Universe (@ranbirkapooruniverse) on