Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलीम ख़ान की मानें, तो सलमान और शाह रूख़ अब भी नहीं हैं दोस्त!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 10:34 PM (IST)

    गुज़रे ज़माने के स्टार्स दिलीप साहब, राज साहब और देव साहब इस बात को जानते थे और एक-दूसरे को मान-सम्मान देते हुए 30-40 सालों तक साथ रहे।

    मुंबई। वेटरन बॉलीवुड राइटर सलीम ख़ान ने ऐसी बात कह दी है, जिससे सलमान ख़ान और शाह रूख़ ख़ान की दोस्ती पर सवाल खड़े हो गए हैं। सलीम साहब का दावा है कि दो सुपर स्टार कभी दोस्त नहीं हो सकते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सलीम ख़ान ने ट्वीटर पर कुछ ऐसे कमेंट किए हैं, जो इस बात की तरफ इशारा करते हैं कि इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स के बीच दोस्ती का रिश्ता महज़ रस्मभर होता है। इससे ज़्यादा कुछ नहीं। सलीम ने लिखा है- ''दो प्रतिद्वंद्वियों के बीच प्यार नहीं हो सकता, सिर्फ़ औपचारिकता होती है। गुज़रे ज़माने के स्टार्स दिलीप साहब, राज साहब और देव साहब इस बात को जानते थे और एक-दूसरे को मान-सम्मान देते हुए 30-40 सालों तक साथ रहे।''

    जीतेंद्र की इस फ़िल्म में काम कर चुके हैं शाह रूख़ और सलमान

    सलीम साहब ने आगे कहा कि आजकल के स्टार्स एक-दूसरे के लिए प्यार जताने की कोशिश करते रहते हैं, जो संभव नहीं है। ये बिल्कुल उस तरह है जैसे अंधेरे कमरे में एकदम काली बिल्ली को ढूंढने की कोशिश की जाए, जो असल में वहां है ही नहीं।

    वागले की दुनिया में शाह रूख़ ने इस एक्टर को किया था रिप्लेस

    आपको बता दें कि कुछ साल पहले भी सलीम ख़ान ने यही बात कही थी कि दो सुपर स्टार्स एक-दूसरे के दोस्त नहीं हो सकते। हालांकि ये तब की बात है जब शाह रूख़ और सलमान ख़ान के रिश्ते तल्ख़ी के दौर से गुज़र रहे थे। तब सलीम ख़ान ने इनके कोल्ड वॉर को जस्टिफाई करने के लिए ये बात कही थी, पर अब तो दोनों ख़ान दोस्त बन चुके हैं। ऐसे में सलीम ख़ान की ये ख़री बात सलमान के लिए चेतावनी है या नसीहत, ये तो वही बेहतर जानते होंगे।