Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: जीतेंद्र की इस फ़िल्म में काम कर चुके हैं 'शाह रूख़-सलमान'!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 03:32 PM (IST)

    इस फ़िल्म के कुछ प्रमोशनल पोस्टर्स पर सलमान और शाह रूख़ के चेहरों को हाइलाइट किया गया था।

    मुंबई। बॉलीवुड के जंपिंग जैक जीतेंद्र अस्सी के दशक में कामयाब एक्टर्स में शामिल थे, लेकिन एक वक़्त ऐसा भी आया, जब उनकी फ़िल्म को शाह रूख़ और सलमान ख़ान जैसे सुपर स्टार्स ने केमियो करके सपोर्ट किया था।

    90 के दशक में जीतेंद्रे का करियर ढलान पर आने लगा था। फ़िल्मों में वो लीड रोल तो निभा रहे थे, लेकिन दर्शकों को थिएटर्स तक खींचने के लिए कुछ और चेहरों की ज़रूरत थी। ऐसी ही एक फ़िल्म 1996 में रिलीज़ हुई, जिसे वेटरन कॉमिक एक्टर महमूद ने डायरेक्ट किया था। फ़िल्म का टाइटल था दुश्मन दुनिया का, जिसमें जीतेंद्र ने लीड रोल निभाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रूख़ ख़ान बनने की कहानी, उनके निर्देशकों की ज़ुबानी

    शाह रूख़ और सलमान ने इसमें केमियो किया था। शाह रूख़ का किरदार एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर का था, जिसका नाम था बदरू, जबकि सलमान ने ख़ुद का किरदार पर्दे पर निभाया था। नीचे दिए गए वीडियो में शाह रूख़ का केमियो देखा जा सकता है।

    बॉडीगार्ड ने लाइटमैन को दिया धक्का, तो शाह रूख़ ने उठाया ये क़दम

    महमूद ने शाह रूख़ को अपने आइकॉनिक गेटअप में पेश किया था। दिलचस्प बात ये है कि इस फ़िल्म के कुछ प्रमोशनल पोस्टर्स पर सलमान और शाह रूख़ के चेहरों को हाइलाइट किया गया था, क्योंकि इससे ठीक पहले 1995 में इन दोनों की फ़िल्म 'करण-अर्जुन' सुपर हिट रही थी। कुछ पोस्टरों पर तो ये भी लिखा गया कि इस फ़िल्म में दोनों की वापसी हो रही है।

    शाह रूख़ ख़ान इन दोस्तों के साथ मनाएंगे बर्थडे