Exclusive: बॉडीगार्ड ने लाइटमैन को दिया धक्का, तो शाह रूख़ ने उठाया ये क़दम।
शाह रूख़ सेट पर किसी सुपरस्टार की तरह बिहेव नहीं करते, बल्कि बहुत ही नॉर्मल नज़र आते हैं। स्पॉट ब्वॉय हो या जूनियर आर्टिस्ट किंग ख़ान सबके साथ बेहद अदब से पेश आते हैं।
मुंबई। शाह रुख़ ख़ान ने अपना फ़िल्मी करियर ज़ीरो से शुरू किया था और आज वो बॉलीवुड के सबसे बड़े हीरोज़ में शामिल हैं। मगर कामयाबी का नशा शाह रूख़ के दिमाग पर बिल्कुल नहीं चढ़ा है और इस बात की तस्दीक़ वो लोग करते हैं, जिनके साथ किंग ख़ान अपने फ़िल्मी सफ़र को आगे बढ़ा रहे हैं यानि उनकी फ़िल्मों के क्रू मेंबर्स।
टीवी से शुरुआत करके बॉलीवुड का बादशाह बनना आसान नहीं होता और उससे भी मुश्किल होता है उस बुलंदी पर टिके रहना, जहां से गिरने का ख़ौफ़ हरदम लगा रहता है। शाह रूख़ से जुड़े लोग बताते हैं कि वो सेट पर किसी सुपरस्टार की तरह बिहेव नहीं करते, बल्कि बहुत ही नॉर्मल नज़र आते हैं। स्पॉट ब्वॉय हो या जूनियर आर्टिस्ट किंग ख़ान सबके साथ बेहद अदब से पेश आते हैं। कभी सेट पर पार्टी हो तो अपने हाथों से सबको ड्रिंक बनाकर देते और सर्व करते हैं। सेट पर मौजूद लाइट्समैन जब भारी मशीनों और लाइटों को अरेंज कर रहे होते हैं, तो ग़लती से धक्का लगने पर शाह रूख़ सॉरी बोलने वाले पहले शख़्स होते हैं। दूसरों के काम की इज़्ज़तअफ़जाई किंग ख़ान से बेहतर शायद ही कोई करें।
शाह रूख़ ख़ान बनने की कहानी उनके निर्देशकों की ज़ुबानी
एक जूनियर आर्टिस्ट बताते हैं कि एक फ़िल्म की शूटिंग के दौरान वो भी शाह रुख़ के साथ मौजूद थे। उनके बॉडीगार्ड से किसी लाइटमैन को धक्का लग गया। बॉडीगार्ड आगे बढ़ गया। शाह रुख़ ने बॉडीगार्ड को बुलाकर बोला कि आपको उन्हें सॉरी कहना चाहिए था। फिर बॉडीगार्ड गये और उन्होंने उस व्यक्ति को सॉरी बोला। जूनियर आर्टिस्ट बताते हैं कि फ़िल्म के रैपअप वाले दिन शाह रूख़ बाक़ायदा हर क्रू मेंबर से हाथ मिलाते हैं। किंग ख़ान का ये अंदाज़ सामने वाले को अपनी मुरीद बना लेता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।