Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दीपिका पादुकोण को इस फ़िल्म में नहीं देखना चाहतीं कटरीना कैफ़!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2016 02:24 PM (IST)

    फ़िल्म 'तमाशा' के प्रमोशन में दीपिका और रणबीर का हद से अधिक साथ होना भी कटरीना को रास नहीं आया था। उस वक़्त कैट और रणबीर का ब्रेकअप नहीं हुआ था। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। कटरीना कैफ़ और दीपिका पादुकोण के बीच पहले रणबीर कपूर को लेकर कोल्ड वॉर चलता था, मगर अब दोनों को लड़ने की एक वजह और मिल गई है। ये है आनंद एल राय की फ़िल्म, जिसमें शाह रूख़ ख़ान लीड रोल में हैं। फ़िल्म की अभी तक शूटिंग शुरू भी नहीं हुई है, लेकिन फ़िल्म को लेकर दोनों ब्यूटीज़ एक-दूसरे से टकरा रही है।

    ख़बर है कि आनंद एल राय दीपिका पादुकोण और कटरीना को इस फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं। सूत्रों के मुताबिक कटरीना ने फ़िल्म के लिए हां भी बोल दिया था, लेकिन अचानक उन्होंने अपना निर्णय बदल दिया है। इसकी वजह दीपिका पादुकोण को बताया जाता है। कटरीना के जुड़े एक क़रीबी सूत्र ने बताया है कि कटरीना ने इस बारे में आनंद एल राय से बातचीत की है और उन्हें साफ़-साफ़ कहा है कि अगर फिल्म में दीपिका पादुकोण पेरेलल लीड में होंगी, तो वे इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगी।

    प्रियंका चोपड़ा ने वेंटिलेटर के लिए रिकॉर्ड किया पहला मराठी सांग, देखें वीडियो

    दरअसल, कैट और दीपिका में हमेशा ही रणबीर कपूर की वजह से तनाव रहा है। रणबीर जब दीपिका के साथ रिलेशन में थे, उसी वक़्त कटरीना उनके बीच आ गयी थीं और उसके बाद से ही दोनों के रिश्तों में दूरियां आ गयी थीं। हालांकि बाद में दीपिका ने एक बार कटरीना को उनके जन्म दिन पर ट्वीटर पर बधाई भी दी थी, मगर कटरीना ने कभी अपनी तरफ से दीपिका के लिए दोस्ती का हाथ नहीं बढ़ाया।

    बर्थडे पर फैंस का हुजूम देखकर इमोशनल हुए शाह रूख़ ख़ान, मांगी ये अनोखी विश

    फ़िल्म 'तमाशा' के प्रमोशन में दीपिका और रणबीर का हद से अधिक साथ होना भी कटरीना को रास नहीं आया था। उस वक़्त कैट और रणबीर का ब्रेकअप नहीं हुआ था। अब देखना यह है कि आनंद उनकी यह बात मानते हैं या नहीं और वाकई दोनों इस फ़िल्म का हिस्सा बनती हैं या नहीं।