शाह रूख़ और अनुष्का ने शुरू किया 'द रिंग' का प्रमोशन, देखें तस्वीर!
अनुष्का ने शाह रूख़ के साथ 'जब तक है जान' में भी स्क्रीन स्पेस शेयर किया था और अब इम्तियाज़ अली की फ़िल्म 'द रिंग', जो अगले साल रिलीज़ के लिए स्लेटिड है।
मुंबई। इम्तियाज़ अली की फ़िल्म 'द रिंग' में शाह रूख़ ख़ान की लीडिंग लेडी बनीं अनुष्का शर्मा अब सेलिब्रटी चैट शो यारों की बारात में उनके साथ एपीयर होने वाली हैं।
साजिद ख़ान और रितेश देशमुख इस शो को होस्ट करते हैं। साजिद ने शो की शूटिंग की एक तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की है, जिसमें उन्होंने दोनों को अपना दोस्त कहा है। साजिद ने बताया है कि दोनों की साथ शो की शूटिंग बेहद मज़ेदार रही है।
राम गोपाल वर्मा के 'एटॉमिक बम' से बॉलीवुड में बड़ा धमाका
दिलचस्प बात ये है कि साजिद और रितेश के इस शो में उन सेलिब्रटीज़ को इनवाइट किया जाता है, जिनकी दोस्ती ख़बरों में रही है। शो में अब तक अमिताभ बच्चन-शत्रुघ्न सिन्हा, अजय देवगन-संजय दत्त-अभिषेक बच्चन, अर्जुन कपूर-वरूण धवन शामिल हो चुके हैं।Surprise!!! Thanks to our yaars @iamsrk @AnushkaSharma we had a rollicking shoot😊😊😊 #yaaronkibaraat with @Riteishd and urs truly... pic.twitter.com/XWqVkpZzV9
— Sajid Khan (@SimplySajidK) November 7, 2016
अब लगता है कि दोस्ती के इरादे से शुरू हुआ शो प्रमोशनल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। इसीलिए शो में पहले फ़रहान अख़्तर-श्रद्धा कपूर और अब शाह रूख़-अनुष्का शो के मेहमान बने हैं। अनुष्का ने 2008 में शाह रूख़ ख़ान के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अनुष्का ने शाह रूख़ के साथ 'जब तक है जान' में भी स्क्रीन स्पेस शेयर किया था और अब इम्तियाज़ अली की फ़िल्म 'द रिंग', जो अगले साल रिलीज़ के लिए स्लेटिड है।
रॉक ऑन 2 के प्रमोशन में देखिए रणवीर सिंह का बेफ़िक्रा अंदाज़
दिवाली पर रिलीज़ हुई करण जौहर की फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में अनुष्का ने फ़ीमेल लीड रोल निभाया था, जबकि शाह रूख़ ने इस फ़िल्म में केमियो किया था। दिलचस्प बात ये है कि करण जौहर के सेलिब्रटी टॉक शो कॉफी विद करन में शाह रूख़ अपनी 'डियर ज़िंदगी' की को-स्टार आलिया भट्ट के साथ एपीयर हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।