Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम गोपाल वर्मा के 'एटॉमिक बॉम्ब' से बॉलीवुड में बड़ा धमाका!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 07 Nov 2016 11:51 PM (IST)

    340 करोड़ के बड़े बजट से बन रही है ये इंटरनेशनल फ़िल्म भारत के अलावा अमेरिका, चीन और रूस में शूट की जाएगी, जिसमें कई भारतीय और इंटरनेशनल मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे।

    Hero Image

    मुंबई। काफी वक़्त तक गुमनामी में रहने के बाद फ़िल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने ज़ोरदार वापसी की है। 'सरकार 3' के बाद रामू ने अपने अगले प्रोजेक्ट का एलान भी ट्वीटर पर कर दिया है और बड़ी बात ये है कि ये रामू का पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम तौर राम गोपाल वर्मा की फ़िल्मों में अपराध और गैंगस्टर्स की कहानियां देखने को मिलती हैं, लेकिन उनकी इंटरनेशनल फ़िल्म 'न्यूक्लियर' की कहानी इससे बड़े ख़तरे को पर्दे पर लेकर आएगी। रामू ने फ़िल्म की जो डिटेल्स शेयर की हैं उसके मुताबिक़ एक एटॉमिक बॉम्ब मुंबई में स्मगल करके पहुंचा दिया जाता है और इसे निष्क्रिय करने के बदले में आतंकी कश्मीर को खाली करवाने की मांग करते हैं। पाकिस्तान इसमें अपना इंवॉल्वमेंट होने से इंकार कर देता है, जिसके बाद अमेरिका की एंट्री होती है। अमेरिका दोनों मुल्कों को इस ख़तरे से साथ निपटने के लिए राज़ी करता है। इसे तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत का नाम दिया गया है।

    मथुरा की गलियों में घूम-घूमकर टॉयलेट की शूटिंग कर रहे हैं अक्षय, देखें तस्वीरें

    340 करोड़ के बड़े बजट से बन रही है ये इंटरनेशनल फ़िल्म भारत के अलावा अमेरिका, चीन और रूस में शूट की जाएगी, जिसमें कई भारतीय और इंटरनेशनल मुख्य किरदारों में दिखाई देंगे।

    रॉक ऑन 2 के प्रमोशन में देखिए रणवीर सिंह का बेफ़िक्रा अंदाज़

    रामू ने बताया है कि फ़िल्म की शूटिंग सरकार 3 के बाद शुरू की जाएगी। सरकार 3 में अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं।

    बिग बॉस 10: बानी का बचाने के लिए गौरव चोपड़ा करेंगे ये असंभव काम

    राम गोपाल वर्मा के इस एलान के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री में सनसनी सी फैल गई है और रामू के प्रजोक्ट को लेकर तमाम फ़िल्ममेकर्स उत्सुकता ज़ाहिर कर रहे हैं। बाहुबली जैसी बड़ी और कामयाबी सीरीज़ बनाने वाले निर्देशक एसएस राजामौली ने रामू को वधाई देते हुए लिखा है- आरजीवी की ज़ोरदार वापसी... वास्तव में!

    अब शाह रूख़ ख़ान के साथ इस फ़िल्म में नज़र आएंगे रांझणा धनुष

    इधर, बॉलीवुड में भी राम गोपाल वर्मा के इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। आपको बता दें कि इससे पहले रामू मुंबई में हुए 26/11 हमलों पर भी 'द अटैक्स ऑफ़ 26/11' नाम से फ़िल्म बना चुके हैं।