Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pics: मथुरा का गलियों में घूम-घूमकर शूटिंग कर रहे हैं अक्षय कुमार

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 07 Nov 2016 05:30 PM (IST)

    इस फ़िल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर फ़ीमेल लीड रोल में हैं, जिन्होंने दम लगा के हइशा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

    मुंबई। बॉलीवुड में अपने एक्शन और स्टंट्स की बदौलत खिलाड़ी का तमगा पाने वाले अक्षय कुमार की फ़िल्मों की च्वाइस एकाएक बदल गई है। पिछले कुछ अर्से से वो ऐसी फ़िल्में ज़्यादा कर रहे हैं, जो कंटेट के मामले में रिच हों। इसी सिलसिले को आगे बढ़ा रही है उनकी अगली फ़िल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा', जिसकी शूटिंग अक्षय ने रविवार (6 नवंबर) को उत्तर प्रदेश की धार्मिकनगरी मथुरा में शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फ़िल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर फ़ीमेल लीड रोल में हैं, जिन्होंने 'दम लगा के हइशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' एक रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म है। इस फ़िल्म में अक्षय एक बार फिर मूंछों के साथ पर्दे पर दिखाई देंगे।

    अब शाह रूख़ ख़ान के साथ इस फ़िल्म में नज़र आएंगे धनुष

    ट्वीटर पर फ़िल्म की शूटिंग की कुछ तस्वीरें अक्षय के फैंस ने शेयर की हैं। शूटिंग मथुरा के नंदगांव इलाक़े में चल रही है। शूटिंग के दौरान अक्षय के चाहने वाले भी वहां जमा हो गए और अक्षय ने फैंस के साथ इंटरेक्शन भी किया।

    रात के 2.30 बजे कृति सनोन ने लखनऊ में क्यों तलीं इमरतियां

    अक्षय ने फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने का एलान करते हुए भूमि पेडनेकर के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की थी, जिसमें वो शादी के लाल जोड़े में दिख रही हैं।

    बानी को बचाने के लिए गौरव चोपड़ा करेंगे ये असंभव काम

    Hello from @akshaykumar ,me and our most trusted friend the toilet.New start and a new Prem katha - #ToiletEkPremKatha

    A photo posted by Bhumi Pednekar (@psbhumi) on