Video: रात के 2.30 बजे कृति सनोन ने लखनऊ में क्यों तलीं इमरतियां!
इस फ़िल्म के अलावा 'लखनऊ सेंट्रल' में भी कृति फ़ीमेल लीड रोल में हैं, जिसमें वो पहली बार फ़रहान अख़्तर के साथ लीड रोल में दिखाई देंगी।
मुंबई। बरेली की बर्फ़ी का स्वाद चखने उत्तर प्रदेश रवाना हुईं कृति सनोन आजकल लखनऊ में रात-रात भर इमरतियां तल रही हैं, जिन्हें देखकर मुंह में पानी आ जाएगा, मगर इन इमरतियों की मिठास में एक दिलचस्प राज़ छिपा है।
अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित फ़िल्म 'बरेली की बर्फ़ी' में कृति फ़ीमेल लीड रोल निभा रही हैं। कृति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो गरमा-गरम इमरती तलती हुई दिखाई दे रही हैं। कृति ने इस वीडियो का जो इंट्रोडक्शन दिया है, उससे लगता है कि इसका ताल्लुक बरेली की बर्फ़ी से है।
अब शाह रूख़ ख़ान के साथ इस फ़िल्म में नज़र आएंगे रांझणा धनुष
कृति ने एक फोटो भी शेयर की है, जिससे पता चलता है कि रात के 2.30 बजे वो इमरतियां बना रही हैं। दरअसल, फ़िल्म में कृति का किरदार एक हलवाई फ़ैमिली से दिखाया गया है और इसी के प्रीपरेशन के लिए उन्होंने इमरतियां तली हैं, ताकि अपने किरदार को असरदार ढंग से निभा सकें। इस रोमांटिक फ़िल्म में कृति के साथ राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना भी हैं।
#BareillykiBarfi .. How about some Lucknow ki Imarti for now 😍😉
बिग बॉस 10: इम्यूनिटी मेडेलियन के लिए इनमें होगा अंतिम मुक़ाबला
फ़िल्म की शूटिंग लखनऊ और बरेली में की जा रही है। इस फ़िल्म के अलावा 'लखनऊ सेंट्रल' में भी कृति फ़ीमेल लीड रोल में हैं, जिसमें वो पहली बार फ़रहान अख़्तर के साथ लीड रोल में दिखाई देंगी। इस फ़िल्म की बैकग्राउंड में भी लखनऊ ही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।