Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video: 'रॉक ऑन 2' के प्रमोशन में देखिए रणवीर सिंह का बेफ़िक्रा अंदाज़

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 07 Nov 2016 05:53 PM (IST)

    'रॉक ऑन 2' में फ़रहान के साथ श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और प्राची देसाई लीड रोल्स में हैं। फ़िल्म को शुजात सौदागर ने डायरेक्ट किया है।

    मुंबई। रणवीर सिंह जितने ज़ोर-शोर से अपनी फ़िल्मों का प्रमोशन करते हैं, उतने ही दमख़म के साथ अपने साथी कलाकारों की फ़िल्मों के लिए आवाज़ लगाते हैं। रणवीर फिलहाल 'रॉक ऑन 2' को अपने बेफ़िक्रे अंदाज़ में प्रमोट कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ़रहान अख़्तर की फ़िल्म 'रॉक ऑन 2' इसी शुक्रवार को रिलीज़ हो रही है। फ़िल्म की टीम तो प्रमोशन में ही जुटी ही है, अब रणवीर ने भी अपने हिस्से का प्रमोशन कर दिया है। रणवीर ने एक डबमैश किया हुआ वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो कार में सवार होकर रॉक ऑन करते दिख रहे हैं।

    मथुरा की गलियों में घूम-घूमकर टॉयलेट- एक प्रेम कथा की शूटिंग कर रहे हैं अक्षय कुमार

    रणवीर ने फ़रहान के साथ 'दिल धड़कने दो' में काम किया है। ज़ोया अख़्तर निर्देशित फ़िल्म में वो अनिल कपूर के बेटे और प्रियंका चोपड़ा के भाई के रोल में थे, जबकि फ़रहान प्रियंका के लवर के किरदार में थे। इस हिसाब से रणवीर और फ़रहान एक ही फ़ैमिली का हिस्सा हुए।

    कहानी 2 से जुड़ा है गोंद की मिठाई का राज़, विद्या बालन ने किया खुलासा

    'रॉक ऑन 2' में फ़रहान के साथ श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल, पूरब कोहली और प्राची देसाई लीड रोल्स में हैं। फ़िल्म को शुजात सौदागर ने डायरेक्ट किया है।