Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: 'कहानी 2' से जुड़ा है गोंद की मिठाई का राज़, विद्या बालन ने किया खुलासा!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 07 Nov 2016 03:47 PM (IST)

    पहले उस घर के मालिक को यह लग रहा था कि विद्या इतनी बड़ी स्टार हैं, पता नहीं वो घर पर आना पसंद करेंगी या नहीं?

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। विद्या बालन की फ़िल्म 'कहानी 2' रिलीज़ के लिए तैयार है और इससे जुड़ी एक कहानी विद्या आज भी नहीं भूली हैं। शूटिंग के दौरान विद्या को एक ऐसा सरप्राइज़ मिली, जिसकी मिठास अभी भी उनकी ज़ुबां पर मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या इन दिनों सुजॉय घोष निर्देशित इस फ़िल्म के प्रमोशन में जुटी हैं। 'कहानी 2' की शूटिंग कलिंगपोंग में की गयी है। सूत्रों से मिली ख़बर के अनुसार विद्या ने शूटिंग एक्सपीरिएंस का जमकर लुत्फ़ उठाया था। कलिंगपोंग में जिस घर को शूटिंग के लिए हायर किया गया था, वहां घर के मालिक ने अपनी तरफ से विद्या को एक ख़ास तोहफ़ा दिया था, जो विद्या को काफी पसंद आया था। ख़बर है कि उस घर में जो परिवार रहता था, उसने विद्या के लिए गोंद की मिठाई बनवायी थी। विद्या को इस मिठाई का स्वाद चखने का मौक़ा फ़िल्म के सेट पर मिला और वह इसकी दीवानी हो गयीं।

    Video: रात के 2.30 बजे कृति सनोन ने लखनऊ में क्यों तलीं इमरतियां

    विद्या ने क्रू मेंबर्स को भी इस स्पेशल मिठाई का स्वाद चखाया। वैसे विद्या के बारे में ये मशहूर है कि वो अपनी फ़िल्मों के सेट पर क्रू मेंबर्स का बहुत ध्यान रखती हैं और खूब मस्ती भी करती हैं। सूत्र बताते हैं कि पहले उस घर के मालिक को यह लग रहा था कि विद्या इतनी बड़ी स्टार हैं, पता नहीं वो घर पर आना पसंद करेंगी या नहीं, लेकिन विद्या ने ना सिर्फ़ न्योता स्वीकारा, बल्कि मिठाई भी छककर खायी और उन्हें ढेर सारा थैंक्स भी बोला। 'कहानी 2' 2 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है।