Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कान्‍स में फिल्म और फिल्ममेकर्स पर कब फोकस होगा: शबाना आजमी

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 16 May 2015 12:18 PM (IST)

    कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है। इस फेस्टिवल में पहली बार शिरकत कर रहीं कट्रीना ने कान्‍स में क्‍या पहना इसकी मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। लेकिन शबाना आजमी को यह बात बिल्‍कुल भी पसंद नहीं आ रही। वह पूछ रही हैं कि आखिर

    मुंबई। कान्स फिल्म फेस्टिवल इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है। इस फेस्टिवल में पहली बार शिरकत कर रहीं कट्रीना ने कान्स में क्या पहना इसकी मीडिया में खूब चर्चा हो रही है। लेकिन शबाना आजमी को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रही। वह पूछ रही हैं कि आखिर कान्स में फिल्म और फिल्ममेकर्स पर कब फोकस होगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी फिल्मों की जानी-मानी अदाकारा शबाना आजमी सामाजिक मुद्दों पर अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। इस बार उन्होंने 'कान्स फिल्म फेस्टिवल 2015' को लेकर अपनी बात रखी है।

    कान्स में कॉपी करती पकड़ी गईं कट्रीना कैफ!

    आजमी को इस बात का अफसोस है कि 68 वें कान फिल्म फेस्टिवल में पूरा ध्यान सिनेमा से परे फैशन पर केंद्रित हो गया है। वे कहती हैं कि फिल्म गाला को गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है ना कि फैशन परेड ग्राउंड के तौर पर। उन्होंने अपनी बात टि्वटर पर रखी ताकि फैंस और उनके फॉलोअर्स को इस फिल्म फेस्टिवल के पीछे के उद्देश्य को बता सकें।

    शुक्रवार को आजमी ने ट्वीट किया 'कान का दूसरा दिन कपड़ों के बिना होने वाली परेड के समान लग रहा है। यह एक गंभीर फिल्म फेस्टिवल है ना कि कोई फैशन इवेंट। फिल्म और फिल्ममेकर्स पर कब फोकस होगा।'

    कान्स के रेड कार्पेट पर मल्लिका का जलवा, पहना करोड़ों का हार

    आजमी ने फिल्म फेस्ट से जुड़ी अपनी यादों को शेयर करते हुए बताया 'हम साल 1970 में समीक्षकों के द्वारा सराही फिल्म 'निशांत' को लेकर इस फिल्म गाला का हिस्सा बने थे। उस समय हमारे पास कोई पब्लिसिटी मटेरियल नहीं था। केवल 8 यूएस डॉलर थे। श्याम बेनेगल ने एक स्ट्रेटजी बनाई थी।'

    आजमी ने बताया 'फेस्टिवल में श्याम बेनेगल ने मुझे और स्मिता को कांजीवरम साड़ी में वहां जाने के लिए कहा था। हमें तब भी वहां खासा अटैंशन मिला था। लोग हमारी ओर बड़ी उत्सुकता से देखते। हमारी फिल्म के शो हाऊसफुल होते थे।'

    तो इस एक्टर के साथ 'लव अफेयर' में हैं कल्कि!