Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: करिए भंसाली का 'पद्मावती दर्शन ' पहली बार सेट से आई तस्वीरें

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 03:49 PM (IST)

    ख़बरों के मुताबिक अभी ये सेट सिर्फ मुहूर्त और कुछ दृश्य फिल्माने के लिए है लेकिन फिल्म की पूरी शूटिंग भंसाली अलग लोकेशन पर करेंगे जिसके लिए एक और भव्य सेट तैयार होगा।

    Hero Image

    मुंबई। संजय लीला भंसाली एक और ऐतिहासिक कारनामा दिखाने को तैयार हैं अपनी फिल्म 'पद्मावती' के जरिये। मुंबई के महबूब स्टूडियो में फिल्म का अस्थाई सेट बनना शुरू हो गया है जिसकी कुछ शुरूआती तस्वीरें आ गई हैं।

    पद्मावती के रूप पर अल्लाउद्दीन खिलजी के मर मिटने की कहानी को बड़े परदे पर साकार करने के लिए भंसाली ने कमर ली है। दीपिका पादुकोण , रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी अपने अपने रोल में ढलने की तैयारी शुरू कर चुके हैं और इधर महल का सेट बनाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद्मावती सागा- दिखावा है रणवीर भंसाली की लडाई

    ऐसा ही एक खूबसूरत संगमरमरी महल होगा। जिसकी प्रतिकृति को देख कर सेट बनाया जा रहा है लकड़ी और अन्य सामानों के सारे रात-दिन सेट को पूरा करने का काम जारी है।

    डैमेज कंट्रोल के लिये मैदान में उतरी अनिल कपूर की बेटियां, जानिये क्या है कारण

    पद्मावती के मुहूर्त में अब सिर्फ एक हफ्ते का समय ही बचा है जहाँ भंसाली रणवीर और दीपिका पर कुछ सीन भी फिल्माने वाले हैं

    बच्चन को चाहिये जानकारी, क्या है बुर्किनी

    ख़बरों के मुताबिक अभी ये सेट सिर्फ मुहूर्त और कुछ दृश्य फिल्माने के लिए है लेकिन फिल्म की पूरी शूटिंग भंसाली अलग लोकेशन पर करेंगे जिसके लिए एक और भव्य सेट तैयार होगा।

    ये एक्स मिस यूनिवर्स है बेरोजगार, इन्हें है काम की तलाश

    फिल्म की कहानी में पद्मावती की खूबसूरती पर अलाउद्दीन फ़िदा हो जाता है। खबर है, कि शाहिद कपूर पद्मावती के पति राजा रतन रावल सिंह का किरदार निभाएंगे, यानी पर्दे पर दीपिका के पति की भूमिका में होंगे।