Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये एक्स-मिस यूनिवर्स है 'बेरोजगार' , इन्हें है काम की तलाश

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 12:06 PM (IST)

    पिछले दिनों सुष्मिता एक कॉमेडी शो की जज बनी थी लेकिन शो बंद क्या हुआ अब सुष के पास कोई काम नहीं है। वो खुद इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं कि इन दिनों उन्हें एक अदद अच्छे काम की तलाश

    Hero Image

    मुंबई। लंबे समय से बड़े परदे से दूर पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के पास कोई काम नहीं है। किसी अवार्ड समारोह या पार्टी को छोड़ कर अब ये कहीं नज़र भी नहीं आतीं है।

    पिछले दिनों सुष्मिता एक कॉमेडी शो की जज बनी थी लेकिन शो बंद क्या हुआ अब सुष के पास कोई काम नहीं है। वो खुद इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं कि इन दिनों उन्हें एक अदद अच्छे काम की तलाश है। हाल ही में जब सुष्मिता से ये पूछा गया की, आपने काफी समय से टीवी और बॉलीवुड दोनों से दूरी बना ली है, क्या आप जल्द ही वापसी करेंगी और करेंगी तो किस रूप में ? टीवी में एंकर या जज के रूप में नज़र आएंगीं क्या ? इस सवाल के जवाब में सुष्मिता कहा "मैं प्रिंसिपली कभी एंकरिंग नहीं करूंगी, ना ही कभी की है, और मैं एंकरिंग के लिए ओपन भी नहीं हूँ"।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुष्मिता सेन ने बताया, क्यों नहीं बन सकी बीबी नं. 1

    सुष्मिता आगे कहतीं हैं "लेकिन टीवी पर एक जज या किसी और किरदार में मैं ज़रूर काम करना चाहूंगी, कोई अच्छा और इंटरटेनिंग शो होगा तो मैं डेफिनेटली कमबैक करना चाहूंगीं" सुष्मिता ने पिछले साल सब टीवी के शो कॉमेडी 'कॉमेडी सुपरस्टार' में शेखर सुमन और सोनू सूद के साथ जज की कुर्सी को संभाला था।