Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डैमेज कंट्रोल' के लिए मैदान में उतरीं अनिल कपूर की बेटियां , जानिए क्या है कारण

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Fri, 26 Aug 2016 12:25 PM (IST)

    करीना, सोनम और रिया के इस एक्शन और रिएक्शन से एक बात तो साफ़ हो गयी है कि 'वीरे दी वेडिंग' को लेकर इनके बीच ज़रूर कोई मिसअंडरस्टैंडिंग हुयी थी जिसके वजह से ये पूरा रायता फ़ैल गया।

    मुंबई। 'कपूर सिस्टर' यानि अनिल कपूर की दोनों बेटियों, सोनम और रिया की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग अभी ठीक से शुरू भी नहीं हुई है लेकिन इसको लेकर इतना रायता फ़ैल चुका है कि अब उसे समेटने के लिए दोनों बहनों को मैदान में उतरना पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असल में गफलत इस बात को लेकर हुई थी कि प्रेग्नेंसी के कारण करीना कपूर इस फिल्म में काम नहीं करेंगी। कहते हैं कि फिल्म को नेगेटिव पब्लिसिटी से बचाने के लिए कपूर्स सिस्टर पूरी तरह से मैदान में उतार पड़ी है और साफ़ कर दिया है कि फिल्म का कुछ हिस्सा प्रेग्नेंट करीना के साथ अक्टूबर में और कुछ हिस्सा उनकी डिलीवरी के बाद अप्रैल में शूट किया जाएगा। दोनों बहनों के डैमेज कंट्रोल करने के बाद करीना ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स के ज़रिये ये ऐलान किया कि अक्टूबर में वीरे दी वेडिंग की शूटिंग करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

    सितंबर से पहने खुशखबर दे सकते हैं शाहिद-मीरा

    करीना, सोनम और रिया के इस एक्शन और रिएक्शन से एक बात तो साफ़ हो गयी है कि 'वीरे दी वेडिंग' को लेकर इनके बीच ज़रूर कोई मिसअंडरस्टैंडिंग हुयी थी जिसके वजह से ये पूरा रायता फ़ैल गया। हालांकि इस तरह की चर्चाओं से फिल्म को जो शुरूआती फायदा पहुंचा है वो बाद में काम आएगा ही , कहना मुश्किल है।