Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शाहरुख के बर्थडे पर दिखी इस अभिनेता की बेटी, हो गई इतनी ग्‍लैमरस

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 07:25 PM (IST)

    संजय कपूर की बेटी और शाहरुख के बीच एक दिलचस्‍प इत्‍तेफाक है, दोनों का बर्थडे एक ही दिन पड़ता है। दूसरे स्‍टार किड्स की तरह इससे पहले वो कभी भी लाइमलाइ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई (जेएनएन)। बॉलीवुड के किंग खान आज अपना बर्थडे मना रहे हैं, वो भी अलीबाग स्थित अपने नए घर में और जश्न की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है। फिल्मों से लगभग गायब हो चुके अभिनेता संजय कपूर ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपनी बेटी शनाया और शाहरुख के साथ नजर आ रहे हैं।

    संजय कपूर की बेटी शनाया और शाहरुख के बीच एक दिलचस्प इत्तेफाक है, दोनों का बर्थडे एक ही दिन पड़ता है। शनाया संभवत: पहली बार हाल ही तब में लाइमलाइट में आईं जब संजय कपूर ने अपनी बेटी के साथ सोशल मीडिया तस्वीर शेयर की। फिलहाल ये रही वो शानदार तस्वीर जिसमें शाहरुख के साथ पिता-बेटी नजर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- आई ऐसी खबर, खुशी से उछल पड़ेंगे शाहरुख और ऐश्वर्या के फैंस

    शनाया काफी प्यारी लग रही हैं और अब उनका इरादा भी अपने पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए बॉलीवुड में कदम रखना है या नहीं, अभी इस बारे में पता नहीं चल पाया है। वैसे भी उनकी कजिन बहनें सोनम कपूर और रिया कपूर इस ग्लैमर इंडस्ट्री में पहले से छाई हुई हैं और वहीं अर्जुन कपूर जैसे भाई भी मौजूद हैं। कुल मिलाकर बैकग्राउंड तो तगड़ा है, अगर शनाया बॉलीवुड में कदम रखना चाहें तो सपोर्ट करने वाले कई सितारे हैं।

    बर्थडे स्पेशल : ऑल टाइम हिट हैं शाहरुख के ये फिल्मी डायलॉग्स