Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आई ऐसी खबर, खुशी से उछल पड़ेंगे शाहरुख और ऐश्‍वर्या के फैंस

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 02 Nov 2016 03:19 PM (IST)

    शाहरुख खान का आज बर्थडे है और इस खास मौके पर उनके और ऐश्‍वर्या के फैंस के लिए वाकई में ये बहुत ही एक्‍साइटिंग खबर सामने आई है।

    नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की 2002 में आई फिल्म 'देवदास' के बाद शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में नजर आए हैं। हालांकि शाहरुख का इस फिल्म में बहुत ही छोटा रोल है, उन्होंने ऐश्वर्या के पति का किरदार निभाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर को 'ऐ दिल है मुश्किल' में शाहरुख और ऐश्वर्या की जोड़ी इतनी पसंद आई है कि उन्होंने इन दोनों को अपनी अगली फिल्म में कास्ट करने का मन बना लिया है। सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख और ऐश्वर्या ताजा रिलीज फिल्म में कमाल के लगे हैं। करण को लगता है कि इस जोड़ी पर तो पूरी फिल्म बनाई जा सकती है। इन दोनों के लिए करण के दिमाग में पहले से ही एक स्क्रिप्ट है।

    यह भी पढ़ें- ...और प्रेग्नेंट न होने की शर्त रखी तो प्रियंका चोपड़ा को आ गया गुस्सा

    वैसे आपको बता दें कि 'देवदास' के बाद ऐश्वर्या और शाहरुख फिल्म 'शक्ति' के गाने 'इश्क कमीना' में भी साथ दिखे थे। बाद में फिल्म 'चलते चलते' में ये जोड़ी रखी गई थी, जिसके कुछ सीन शूट करने के बाद ऐश्वर्या ने इस फिल्म को छोड़ दिया था। उनके फिल्म को छोड़ने का कारण कथित रूप से सलमान खान का वो हंगामा था, जो उन्होंने फिल्म के सेट पर किया था। बाद में इस रोल के लिए रानी मुखर्जी को लिया गया।

    बर्थडे स्पेशल : ऑल टाइम हिट हैं शाहरुख के ये फिल्मी डायलॉग्स