Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सलमान खान की इस हिट फिल्म पर बनने वाला है टीवी शो

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 06 Sep 2016 05:29 PM (IST)

    आज कल बर्निंग इश्यू है। सरोगेसी पर पूरे देश में एक बहस छिड़ी हुई है, और संतान प्राप्ति के इस तरीके का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसके खिलाफ हैं ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। बड़े पर्दे के सुल्तान तो पहले ही बन चुके हैं सलमान खान। अब छोटे पर्दे पर भी सलमान की दबंगई शुरू होने वाली है। उनकी एक फिल्म को कलर्स चैनल रीमेक कर रहा है।

    ये फिल्म है 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके', जिसे टीवी शो के रूप में रीमेक किया जा रहा है। 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म को अब्बास मस्तान ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में सलमान खान के साथ रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। 'चोरी-चोरी चुपके-चुपके' की कहानी सरोगेट मदर पर आधारित थी, जो आज कल बर्निंग इश्यू है। सरोगेसी पर पूरे देश में एक बहस छिड़ी हुई है, और संतान प्राप्ति के इस तरीके का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ इसके खिलाफ हैं।

    सलमान खान की गर्लफ्रेंड यूलिया ने ऐसा क्या किया, कि फैंस बोले- भाभी संस्कारी है!

    ऐसे में सलमान की फिल्म पर आधारित शो हिट हो सकता है। खबर ये भी है, कि इस शो के लिए 'उतरन' फेम टीना दत्ता से बातचीत चल रही है। टीना के रिश्ते कलर्स के साथ अच्छे रहे हैं। और उनके शो 'उतरन' को भी अच्छी लोकप्रियता मिली थी। इसलिए शो के मेकर्स ने फिर से उन्हें अप्रोच किया है, और वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं।

    'जग्गा जासूस' की वजह से मुश्किल में आ गई थी 'ऐ दिल है मुश्किल'

    शो में टीना रानी मुख़र्जी वाला किरदार निभाने जा रही हैं। हालांकि टीना ने अब तक खबर की पुष्टि नहीं की है, लेकिन तय माना जा रहा है कि शो में वही लीड किरदार में होंगी। खबर यह भी है कि इसी शो की वजह से उन्होंने 'उतरन' के बाद किसी दूसरे शो का ऑफर स्वीकार नहीं किया था। इस शो का निर्माण शशि और सुमित मित्तल करने वाले हैं।