Exclusive: 'जग्गा जासूस' की वजह से मुश्किल में आ गई थी 'ऐ दिल है मुश्किल'
रणबीर की वजह से करण को 'ऐ दिल है मुश्किल' के क्लाइमेक्स की शूटिंग के लिए इंतज़ार करना पड़ा था। और करण निर्धारित समय से थोड़ा पीछे हो गए थे।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। रणबीर कपूर की फ़िल्म 'जग्गा जासूस' के बारे में यह खबर जाहिर हो चुकी है कि यह फ़िल्म लगातार किसी न किसी कारणों से डिले होती रही है, लेकिन नयी खबर यह है कि इस फ़िल्म से सिर्फ अनुराग बसु को ही नहीं, बल्कि किसी और फ़िल्म को इसका खामियाज़ा उठाना पड़ा है।
ये हैं करण जौहर, जिनकी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल जग्गा जासूस की वजह से मुश्किल में फंस गई थी। दरअसल, 'जग्गा जासूस' अपने तय शेड्यूस से काफी पीछे चल रही थी, और उसी दौरान रणबीर 'ऐ दिल है मुश्किल' की शूटिंग भी शुरू कर दी। दिक्कत यह हुई, करण जब अपनी फ़िल्म का क्लाइमेक्स शूट करने वाले थे, उस वक़्त उन्हें रणबीर के चहरे पर दाढ़ी चाहिए थी। मगर रणबीर 'जग्गा जासूस' की शूटिंग भी कर रहे थे, जिसमें वो टीनेज का किरदार निभा रहे हैं, और शेड्यूल के अनुसार रणबीर को क्लीन शेव रखना था।
ऐश्वर्या राय के लिए सेलिब्रटी ने किया इजहारे-इश्क, अभिषेक ने लिया आड़े हाथों
सूत्र बताते हैं कि इस वजह से करण को 'ऐ दिल है मुश्किल' के क्लाइमेक्स की शूटिंग के लिए इंतज़ार करना पड़ा था। और करण निर्धारित समय से थोड़ा पीछे हो गए थे। बाद में जब रणबीर ने दाढ़ी बढ़ायी, तब जाकर फ़िल्म का क्लाइमेक्स शूट हो पाया था। करण की फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' दीवाली पर रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।