ऐश्वर्या राय के लिए इस सेलिब्रटी ने किया इजहारे-इश्क, अभिषेक बच्चन ने लिया आड़े हाथों
ऐश्वर्या के लिए अभिषेक का ये प्यार देखकर तो बिल्कुल नहीं लगता, कि 'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर के साथ ऐश की केमिस्ट्री से उन्हें कोई दिक्कत है।
मुंबई। करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय बच्चन और रणबीर सिंह पर फिल्माए गए इंटीमेट सींस को लेकर बच्चन फैमिली के नाराज होने की खबरें आ रही हों, लेकिन सच तो ये है कि ऐश को लेकर अभिषेक बच्चन अभी भी काफी पजेसिव हैं।
जब से फिल्म का टीजर आया है, ये लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बॉलीवडु के तमाम सेलिब्रटीज ने इसे पसंद किया है, और इसके लिए करण को बधाई दी है। मगर, प्रीति जिंटा से बड़ा दीवाना शायद ही कोई और हो। प्रीति टीजर को लूप पर लगाकर देख रही हैं, और जितनी बार देखती हैं ऐश्वर्या राय से प्यार करने लगती हैं। सोशल मीडिया में प्रीति ने इसे स्वीकार भी किया है। प्रीति ने अभिषेक बच्चन को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए लिखा- ''मैं ऐ दिल है मुश्किल का प्रोमो लूप में देख रही हूं, और मुझे लगता है मुझे ऐश्वर्या से प्यार हो गया है... बचाओ।''
नव्या और आराध्या के लिए अमिताभ बच्चन ने लिखा ये खत
प्रीति के इस इजहारे-इश्क का जवाब देने में अभिषेक ने भी देर नहीं लगाई। उन्होंने प्रीति को कहा- ''ओए... दूर रहो जेड (जिंटा)... वो पहले ही मेरी हो चुकी है।''Hey @juniorbachchan Happy Ganesh Chaturthi😘 I'm watching the #Aedilhaimushkil promo in a loop & I think I have a girl crush on Ash😜 #bachaao
— Preity zinta (@realpreityzinta) September 5, 2016
ऐश्वर्या के लिए अभिषेक का ये प्यार देखकर तो बिल्कुल नहीं लगता, कि 'ऐ दिल है मुश्किल' में रणबीर के साथ ऐश की केमिस्ट्री से उन्हें कोई दिक्कत है।@realpreityzinta Oye!!! Hands off Z! She's spoken for.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) September 5, 2016
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।