Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया ने ऐसा क्या किया, कि फैन बोले- भाभी संस्कारी है!

    सलमान इस साल 18 नवंबर को यूलिया के साथ शादी रचा सकते हैं, क्योंकि इसी तारीख को उनके मॉम-डैड सलमा और सलीम खान का निकाह हुआ था।

    By Manoj KumarEdited By: Updated: Tue, 06 Sep 2016 11:31 AM (IST)

    मुंबई। सलमान खान की कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वेंटूर ने तेजी से सलमान के साथ जिंदगी जीने के तौर-तरीके सीख लिए हैं। सलमान की जिंदगी में जिन चीजों की अहमियत है, उन पर यूलिया ज्यादा मेहनत कर रही हैं।

    सलमान के सारे फैंस जानते हैं कि गणपति का त्यौहर सलमान के घर कितनी धूम-धाम से मनाया जाता है। सलमान के घर गणपति विराजमान होते हैं, और सारा परिवार मिलकर उनकी पूजा-अर्चना करता है। खान फैमिली की संभावित बड़ी बहू होने के नाते यूलिया भी ये सब सीख रही हैं, जिसका अंदाजा उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से हो जाता है। यूलिया ने गणपति की एक फोटो शेयर करते हुए सबको गणेश चतुर्थी के लिए विश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐश्वर्या राय के लिए इस सेलिब्रटी ने किया इजहारे-इश्क, अभिषेक ने लिया आड़े हाथों

    Happy celebration! #enjoy #festivetime #love #share #family #friends #share #love #

    A photo posted by Iulia Vantur Official Account (@vanturiulia) on

    मगर इससे भी जो दिलचस्प बात है, वो हैं फॉलोअर्स के कमेंट्स। एक फॉलोअर ने लिखा है- भाभी संस्कारी हैं। तो दूसरे ने लिखा है- भाई 18 तारीख।

    शाहिद कपूर ने इसलिए अभी तक नहीं किया बेटी का 'नामकरण'

    आपको बता दें, कि ऐसी खबरें आई थीं, कि सलमान इस साल 18 नवंबर को यूलिया के साथ शादी रचा सकते हैं, क्योंकि इसी तारीख को उनके मॉम-डैड सलमा और सलीम खान का निकाह हुआ था। कुछ फॉलोअर्स ने यूलिया से इंडियन ड्रेसेज में अपनी फोटो पोस्ट करने की गुजारिश भी की है।