खुला राज, इसलिए शाहिद कपूर ने अभी तक नहीं किया बेटी का 'नामकरण'!
बताया जा रहा है कि शाहिद कपूर और उनके पिता पंकज कपूर राधा स्वामी सतसंग ब्यास के मुखिया बाबा गुरिंदर सिंह के फॉलोअर हैं। बाबा गुरिंदर ही शाहिद-मीरा के बच्चे का नामकरण करेंगे।
नई दिल्ली। शाहिद कपूर और मीरा राजपूत बीते 26 अगस्त को माता-पिता बने। मीरा ने एक प्यारी-सी बच्ची को जन्म दिया। कपूर परिवार और शाहिद के फैन्स इसे लेकर काफी खुश हैं। शाहिद के फैन्स जानना चाहते हैं कि उनकी बच्ची का नाम क्या है? लेकिन अभी तक शाहिद-मीरा ने बच्ची का नाम ही नहीं रखा है।
खबरों की मानें तो शाहिद कपूर और उनके पिता पंकज कपूर राधा स्वामी सतसंग ब्यास के मुखिया बाबा गुरिंदर सिंह के फॉलोअर हैं। बाबा गुरिंदर ही शाहिद-मीरा के बच्चे का नामकरण करेंगे। बताया जा रहा है कि पंकज, शाहिद, मीरा और उनके परिवार के कुछ सदस्य अमृतसर डेरा ब्यास तय दिन पर पहुंचेंगे। इसके बाद वहीं पर शाहिद की बच्ची का नाम बाबा गुरिंदर सिंह रखेंगे।
नव्या और आराध्या के लिए अमिताभ बच्चन ने लिखा ये खत
शाहिद के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'शाहिद और मीरा दोनों के परिवार राधा स्वामी सतसंग ब्यास को दिल से फॉलो करते हैं। ऐसे में यह तय है कि शाहिद-मीरा अपनी बच्ची को बाबा के पास आशीर्वाद दिलाने के लिए लेकर जाएंगे। इसके साल ही बच्ची का नाम वहीं रखा जाएगा, जो बाबा गुरिंदर सिंह सुझाएंगे।'
बता दें कि शाहिद और मीरा को मिलवाने में भी राधा स्वामी सतसंग ब्यास का बहुत बड़ा हाथ है। दोनों की पहली मुलाकात यहीं हुई थी। इसके बाद बाबा गुरिंदर के आशीर्वाद से शाहिद-मीरा की शादी पूरे रीति-रिवाज से हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।