अजय देवगन की इस फिल्म में फिर दिखेंगे सलमान खान
आप 1999 में आई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' को तो नहीं भूले होंगे, यह सलमान और अजय की साथ की यादगार फिल्मों में से एक है। अब फिर से इस फिल्म में साथ होंगे।
नई दिल्ली। इस साल अभी कई और बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इनमें अजय देवगन की 'शिवाय' भी शामिल है, जिसके वो निर्देशक भी हैं और अभिनय भी करते दिखेंगे। मगर इस फिल्म के लिए आपका इंतजार अब और भी बढ़ जाएगा, क्योंकि इसमें सलमान खान भी नजर आएंगे। जी हां, खबर है कि 'शिवाय' के एक स्पेशल सॉन्ग के लिए उन्हें साइन किया गया है।
25 साल बाद भी नहीं भूले होंगे इस फिल्म को, पूजा भट्ट का दिखा था बेहद बोल्ड अंदाज
'SpotboyE' की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान के इस स्पेशल सॉन्ग का 'शिवाय' के प्रमोशन में इस्तेमाल किया जाएगा। अजय की फिल्म 'सन ऑफ सरदार' के 'पो पो पो' सॉन्ग में भी सलमान नजर आए थे। ऐसे में दोस्ती को आगे बढ़ाते हुए अजय और सलमान ने एक बार फिर 'शिवाय' के लिए हाथ मिलाया है।
तस्वीरें : प्रियंका चोपड़ा की इस हमशक्ल को देख उड़ जाएंगे आपके होश
आपको बता दें कि 'शिवाय' में अजय के अपोजिट दिलीप कुमार की भतीजी साएशा सहगल दिखेंगी, जिसमें सलमान ने दिलचस्पी दिखाई थी और उन्होंने एक्टिंग की सलाह दी थी। खबर यह भी है कि सलमान 'सन ऑफ सरदार 2' में भी एक अहम भूमिका में नजर आ सकते हैं। वैसे आप 1999 में आई फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' को तो नहीं भूले होंगे, यह सलमान और अजय की साथ की यादगार फिल्मों में से एक है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।