25 साल बाद भी नहीं भूले होंगे इस फिल्म को, पूजा भट्ट का दिखा था बेहद बोल्ड अंदाज
'दिल है कि मानता नहीं' की रिलीज को 25 साल पूरे हो गए और पूजा भट्ट ने अब भी यह चीज बहुत ही संभाल कर रखी है, जिसे देख आप हैरान रह जाएंगे।
मुंबई (जेएनएन)। 90 के दशक में प्यार-मोहब्बत पर बनी कई फिल्में सुपर-डुपर हिट रही थीं। इनमें आमिर खान और पूजा भट्ट की 'दिल है कि मानता नहीं' भी शामिल हैं, जिसको देखते हुए हर बार लोग जरूर कहते होंगे कि दिल है कि मानता नहीं। अब इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 25 साल हो गए, मगर यह अब भी उतनी ही फ्रेश लगती है और गानों के तो क्या कहने।
तस्वीरें : प्रियंका चोपड़ा की इस हमशक्ल को देख उड़ जाएंगे आपके होश
'दिल है कि मानता नहीं' 12 जुलाई 1991 को रिलीज हुई थी। पूजा भट्ट ने ताे अब भी इस मैजिकल फिल्म से जुड़ी कुछ यादों को बहुत ही संभालकर रखा है। इनमें सेे एक आउटडोर शूटिंग का बोर्डिंग पास है। यह नवंबर 1990 का है और वो लोग शूटिंग के लिए उटी गए हुए थे। पूजा भट्ट ने इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए 'दिल है कि मानता नहीं' को याद किया है।
आलिया भट्ट को इस हीरो के साथ मिली पहली फिल्म, बनाना चाहती थीं पति
इस फिल्म के साथ ही आमिर खान और पूजा भट्ट की जोड़ी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया था। पूजा भट्ट का काफी बोल्ड अंदाज भी देखने को मिला था। इस फिल्म में वो अपने ब्वॉयफ्रेंड को पाने के लिए घर-बार तक छोड़ देती हैं और इसमें उनकी मदद को आमिर सामने आते हैं, जो रिर्पोटर होते हैं। हालांकि इस बीच दोनों को एक दूसरे से ही प्यार हो जाता है और काफी मुश्किलों के बाद फिल्म का सुखद अंत होता है।25 yrs of #DHKMN ?Well I still have my boarding card from our outdoor in Ooty back in Nov '90' intact!Memories!Phew! pic.twitter.com/KSEbXQVrca
— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) July 11, 2016'
अजय देवगन की बेटी ने इस उम्र में किया ये काम, देखें तस्वीरें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।