Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक रोशन एक झटके में हुए इतने मालामाल, पीछे छूट गए सलमान

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2016 05:34 AM (IST)

    रितिक रोशन ने इतने करोड़ की एक डील की है, जिस पर आपको यकीन नहीं होगा। एक झटके में उन्‍होंने करोड़ों की कमाई कर ली है।

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सच में रितिक रोशन और भी मालामाल हो गए हैं। खबर है कि उनकी आने वाली छह फिल्मों के सेटेलाइट्स पहले ही बिक गए हैं और इस तरह वो इतने करोड़ की कमाई करने में कामयाब रहे हैं कि आप जानकर दंग रह जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरें : प्रियंका चोपड़ा की इस हमशक्ल को देख उड़ जाएंगे आपके होश

    दरअसल, रितिक ने अपनी आने वाली छह फिल्मों के सेटेलाइट राइट्स के लिए 550 करोड़ रुपए की बहुत बड़ी डील साइन की है। आपको यह भी जानकर भी हैरानी होगी कि ये फिल्में अगले साल आएंगी। अब तक सिर्फ सलमान खान ही इकलौते थे, जिन्होंने 500 करोड़ रुपए में अपनी फिल्मों के सेटेलाइट राइट्स बेचे थे। अब रितिक इस मामले में उन्हें पीछे छोड़ आगे निकल गए हैं।

    सलमान खान हुए शादी के लिए गंभीर, उठाने जा रहे हैं ये बड़ा कदम!

    सलमान ने एक टीवी चैनल के साथ यह डील की थी और उन्हें 2013 से 2017 के बीच रिलीज होने वाली अपनी सभी फिल्मोंं को प्रसारित करने का अधिकार दे दिया था। ऐसे ही वरुण धवन ने भी एक चैनल के साथ 300 करोड़ रुपए में डील कर चुके हैं। फिलहाल रितिक की अगली फिल्म 'मोहनजो दारो' आने वाली है, जिसके बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की पूरी उम्मीद है।

    सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 लोगों की लिस्ट में ये बॉलीवुड स्टार्स भी

    पिछले पांच सालों में आईं रितिक की 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'अग्निपथ', 'कृष 3' और 'बैंग बैंग' के अच्छी कमाई को देखते हुए ही यह बड़ी डील हुई है। अगले साल की शुरुआत रितिक की होम प्रोडक्शन फिल्म 'काबिल' से होने वाली है और रिलीज से पहले ही इसके सेटेलाइट राइट्स 45 करोड़ रुपए में बिक गए हैं। इसी तरह उनकी पांच अन्य फिल्म के सेटेलाइट राइट्स भी खरीदे गए हैं।

    समुद्र किनारे मलाइका अरोड़ा की ये हॉट 'Yoga pics' इंटरनेट पर वायरल

    पुलकित सम्राट ने पत्नी पर किया पलटवार, 'गर्भपात' का सच चौंका देगा

    comedy show banner
    comedy show banner