Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ़ाइनली गर्लफ्रेंड यूलिया के लिए ये बड़ा काम करने जा रहे हैं सलमान ख़ान!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Thu, 01 Dec 2016 12:18 PM (IST)

    सलमान ने अपने कुछ चहेते कम्पोज़र-सिंगर का नाम चुना है, जिनमें अमाल मलिक, सचिन-जिगर, मीत ब्रदर्स और प्रीतम के नाम शामिल हैं।

    मुंबई। सलमान ख़ान और यूलिया वंतूर की रिलेशनशिप भले ही एक 'क्यूरियस केस' बनकर रह गई हो, लेकिन बॉलीवुड में यूलिया का करियर संवारने के लिए सलमान एक बड़ा काम करने जा रहे हैं।

    पिछले कुछ सालों से रोमानियन टीवी एंकर यूलिया वंतूर को सलमान ख़ान की गर्लफ्रेंड बताय जाता रहा है। सलमान ख़ान इस पर कुछ नहीं बोलते, लेकिन पार्टियों और होम सेलिब्रेशंस में यूलिया की प्रेजेंस बहुत कुछ कह जाती है। हालांकि कुछ दिन पहले ख़बरेें आई थीं कि यूलिया सलमान के साथ शादी करने के मूड में नहीं हैं क्योंकि यहां के तौर-तरीक़े यूलिया की समझ से बाहर हैं। इन क़यासों के बीच ख़बर है कि सलमान ख़ान जल्द ही यूलिया को लॉन्च करने की तैयारी में जुट गए हैं। अभी पिछले सप्ताह ही यूलिया इंडिया लौटी है और इस बार उनके आने की बड़ी वजह भी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुले में शौच करने वालों ख़बरदार... देख रहे हैं सलमान ख़ान!

    यूलिया ने सलमान ख़ान के अच्छे दोस्त और म्यूज़िक कम्पोज़र हिमेश रेशमिया के साथ एक इंटरेस्टिंग हिंगलिश ट्रैक एव्री नाइट ऐंड डे, जस्ट यू ऐंड मी' रिकॉर्ड किया है। यह गाना हिमेश की आने वाली एल्बम 'आप से मौसिकी' का है। लेकिन, अब सलमान यूलिया को लेकर एक पूरा एल्बम ही तैयार करने की प्लानिंग में हैं। सलमान जल्द ही उनके साथ मिलकर 6 और ट्रैक की म्यूज़िक एल्बम लॉन्च करेंगे, जिसकी पॉप सिंगर यूलिया होंगी।

    रईस का ट्रेलर आने वाला है... लेकिन पहले सुनिए शाह रूख़ की ज़रूरी बात

    इसके लिए सलमान ने अपने कुछ चहेते कम्पोज़र-सिंगर का नाम चुना है, जिनमें अमाल मलिक, सचिन-जिगर, मीत ब्रदर्स और प्रीतम के नाम शामिल हैं। इस एल्बम के एक ट्रैक को खुद सलमान भी अपनी आवाज़ देंगे।इस एल्बम के लिए तैयार किए जाने वाले सभी म्यूज़िक वीडियो में यूलिया नज़र आएंगी।

    रणबीर कपूर इस तरह चुक रहे हैं शाह रूख़ ख़ान का क़र्ज़

    ख़बर है कि यूलिया इन दिनों अपनी हिंदी पर बहुत मेहनत कर रही हैं और अब वह प्रोफेशनल सिंगर के रूप में अपना करियर बनाना चाहती हैं, सलमान का साथ उनके लिए सोने पर सुहागा जैसा है।