Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के मुताबिक कोई 'ख़ान' नहीं, ये है सबसे बड़ा सुपर स्टार!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 22 Nov 2016 11:06 AM (IST)

    सलमान ख़ान ने बॉलीवुड में कई एक्टर्स को ब्रेक दिया है और ख़ुद सबसे बड़े स्टार हैं, लेकिन बॉलीवुड के इस एक्टर से वो ख़ासे इंप्रेस्ड हैं।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान ख़ान बॉलीवुड में सबसे कामयाब एक्टर्स में शामिल हैं, मगर सलमान ख़ुद अक्षय कुमार के टेलेंट के क़ायल हैं। सलमान के मुताबिक अक्षय ने जितनी ग्रोथ की है, वो शायद किसी दूसरे एक्टर ने नहीं की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में अक्षय कुमार और रजनीकांत की नयी फिल्म '2.0' का टीज़र मुंबई में एक इवेंट के दौरान जारी किया गया। इवेंट में सलमान ख़ान ने सरप्राइज़ विजिट दिया। सलमान को जब स्टेज पर बुलाया गया तो उन्होंने अक्षय कुमार के बारे में कहा कि वर्त्तमान समय में अगर किसी बॉलीवुड एक्टर ने खूब तरक्की की है और खुद को लगातार संवार रहे हैं तो वह अक्षय कुमार हैं। सलमान खान ने अक्षय की तारीफ़ करते हुए कहा- ''मैं अक्षय के डिसीप्लिन की तारीफ़ करता हूं। इसलिए उसने इतने सालों में ग्रो किया है। बाक़ी हम सभी अपने काम को लेकर स्टैगनेट हो चुके हैं और मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में अक्षय बॉलीवुड में नए स्कोप लेकर आएंगे।''

    शाह रूख़ ख़ान भी नहीं जानते, कब आएगा 'रईस' का ट्रेलर

    सलमान की इन बातों को सुनकर अक्षय के चेहरे की चमक बढ़ गयी थी। उन्होंने सलमान का शुक्रिया अदा किया। ज़ाहिर है अक्षय ख़ुद एक बड़े सुपर स्टार हैं। ऐसे में सलमान से उन्हें तारीफ़ सुनना काफी अच्छा लगा होगा। हाल ही में कॉफी विद करण शो के दौरान अक्षय कुमार ने भी तीनों ख़ानों को लेकर दिलचस्प जवाब दिया था।

    अक्षय कुमार का 2.0 में लुक देखकर इतना डर गईं भूमि पेडनेकर कि...

    अक्षय से पूछा गया था कि आने वाले कुछ सालों में वो किस एक्टर को ऊंचाइयों पर देखते हैं। इस पर अक्षय ने जवाब दिया था कि अगर तीनों ख़ान स्मोकिंग छोड़ दें तो वे आने वाले समय में भी ऊंचाइयों पर बने रहेंगे, वरना मैं रहूंगा। अब लगता है कि ख़ुद सलमान ख़ान भी अक्षय की इन बातों से पूरी तरह सहमत हो गए हैं।

    जब वॉशरूम में रजनीकांत से मिले सलमान ख़ान

    '2.0' में अक्षय सुपर विलेन के किरदार में हैं। वहीं सलमान के साथ उन्होंने 'मुझसे शादी करोगे' और 'जानेमन' में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है।