Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रूख़ ख़ान भी नहीं जानते कब आएगा 'रईस' का ट्रेलर!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 01:37 PM (IST)

    'रईस' इसी साल ईद पर रिलीज़ के लिए स्लेटिड थी, मगर सलमान ख़ान की फ़िल्म 'सुल्तान' की वजह से इसे अगले साल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था।

    मुंबई। शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म 'रईस' के ट्रेलर का बड़े पर्दे पर देखने का अगर आप इंतज़ार कर रहे हैं, तो कुछ दिन और इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि इस किंग ख़ान की मोस्ट अवेडिट फ़िल्म का ट्रेलर डियर ज़िंदगी के साथ रिलीज़ नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह रूख़ की फ़िल्म 'डियर ज़िंदगी' 25 नवंबर को सिनेमाघरों में पहुंच रही है। पहले 'रईस' का थिएट्रिकल ट्रेलर इसी फ़िल्म के साथ रिलीज़ होने वाला था, मगर कुछ ख़ास कारणों के चलते ट्रेलर बाद में रिलीज़ किया जाएगा। शाह रूख़ ने 'डियर ज़िंदगी' की एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान बताया कि 'रईस' का ट्रेलर 'डियर ज़िंदगी' के साथ रिलीज़ नहीं हो सकेगा। ये दिसंबर में देखने को मिलेगा। हालांकि दिसंबर की डेट शाह रूख़ कंफ़र्म नहीं कर सके। शाह रूख़ के मुताबिक, ट्रेलर एडिट होकर तो तैयार है और इसे सेंसर की क्लीयरेंस भी मिल गई है, लेकिन तकनीकी रूप से बेहतर करने की कोशिश की जा रही है।

    अक्षय कुमार का 2.0 में लुक देखकर इतना डर गईं भूमि पेडनेकर कि...

    'रईस' इसी साल ईद पर रिलीज़ के लिए स्लेटिड थी, मगर सलमान ख़ान की फ़िल्म 'सुल्तान' की वजह से इसे अगले साल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था। अब ये फ़िल्म रितिक रोशन की 'काबिल' से क्लेश कर रही है। 'रईस' को राहुल ढोलकिया ने डायरेक्ट किया है। शाह रूख़ फ़िल्म में शराब तस्कर के किरदार में नज़र आने वाले हैं।