जब वाशरूम में रजनीकांत से मिले सलमान
इस मौके पर अक्षय कुमार ने अपने किरदार की जानकारी देते हुए बताया कि 25 सालों में उन्होंने कभी किसी फ़िल्म के लिए इतना मेकअप नहीं किया , जितना इस फ़िल्म में किया है।
मुंबई। रजनीकांत और अक्षय कुमार की फ़िल्म '2.0' के टीजर लांच में सलमान खान बतौर स्पेशल गेस्ट के रूप में शामिल हुए। उन्होंने फ़िल्म को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए रजनीकांत से जुड़ी बाथरूम की एक बात बताई।
सलमान ने बताया कि वे एक बार किसी कॉन्सर्ट के दौरान रजनी सर के साथ थे। वहां जब वे वाशरूम में गए तो उन्होंने रजनी सर से पूछा कि वह सिगरेट वाला अपना सिग्नेचर स्टाइल कैसे करते हैं? वहाँ वाशरूम में उन्होंने ढेर सारी सिगरट देखी भी थी जबकि रजनीकांत स्मोकिंग नहीं करते। फिर वह उनके साथ बैकस्टेज गए तो उन्होंने देखा कि रजनी सर एक बार में सिगरेट उछाल कर अपने मुंह में ले लेते हैं। सलमान वह देख कर दंग थे। रजनीकांत से जब यह पूछा गया कि क्या वह कभी सलमान के साथ फ़िल्म करने के लिए इच्छुक होंगे? तो रजनीकांत ने कहा कि सलमान आज कह दे तो आज मैं फ़िल्म साइन कर दूं। सलमान के साथ फ़िल्म कौन नहीं करना चाहेगा। रजनीकांत ने रोबोट के बारे में अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह फ़िल्म पहली रोबॉट से दस गुना टफ फ़िल्म है लेकिन हॉलीवुड को टेक्नीक में पीछे छोड़ने में कामयाब होगी।
रजनीकांत को सुपर स्टार नहीं मानते अक्षय कुमार ! , तो फिर ...
इस मौके पर अक्षय कुमार ने अपने किरदार की जानकारी देते हुए बताया कि 25 सालों में उन्होंने कभी किसी फ़िल्म के लिए इतना मेकअप नहीं किया , जितना इस फ़िल्म में किया है। और इसके लिए उन्हें काफी पेशेंस रख कर बैठना पड़ता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।