Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ख़ान ने किया डिसाइड, कब रिलीज़ होगी शाह रूख़-अनुष्का की फ़िल्म!

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 30 Nov 2016 10:54 AM (IST)

    सलमान, शाह रूख़, आलिया और अनुष्का के बीच इस मज़ेदार ट्वीटर कंवर्सेशन से आपको अंदाज़ा लग गया होगा, कि दोनों ख़ान पहले की तरह 'करण-अर्जुन' वाले अंदाज़ में आ चुके हैं।

    मुंबई। सलमान ख़ान और शाह रूख़ ख़ान का दोस्ताना एक बार फिर पूरे शबाब पर है। किंग ख़ान अक्सर सलमान की बातों का हिस्सा तो बनते ही हैं, अब सलमान ने एक और बड़ा काम किया है।

    सलमान ने मंगलवार को ट्वीटर शाह रूख़ ख़ान की फ़िल्म 'द रिंग' की रिलीज़ डेट एनाउंस की है। इस फ़िल्म को इम्तियाज़ अली डायरेक्ट कर रहे हैं और अनुष्का शर्मा फ़िल्म में फीमेल लीड रोल में हैं। 'द रिंग' फ़िल्म का वर्किंग टाइटल है। सलमान ने इसका फोटो शेयर करते हुए लिखा है- ''शाह रूख़ की फ़िल्म आ रही है। डेट मैंने डिसाइड कर दी है। टाइटल तुम लोग डिसाइड कर दो। बेस्ट ऑफ़ लक, अनुष्का शर्मा।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय कुमार की इस कड़वी बात को आमिर ख़ान भी मानते हैं सही

    दिलचस्प बात ये है कि शाह रूख़ और अनुष्का ने ट्वीट करके इस रिलीज़ डेट पर हैरानी जताई है। शाह रूख़ ने कहा- अरे क्या हम वाकई अभी तक टाइटल ढूंढ रहे हैं। अब हम क्या करें? इसी डेट पर रिलीज़ करें? वहीं अनुष्का पूछ रही हैं कि क्या हमारी रिलीज़ डेट तय नहीं हुई है? वहीं अनुष्का ने चौंकते हुए पूछा है- ये क्या है शाह रूख़? हमारी रिलीज़ डेट तय हो गई!

    सलमान ख़ान को इसलिए दंगल दिखाना चाहते हैं आमिर ख़ान

    इसके बाद शाह रूख़ ने सलमान के अंदाज़ में कहा कि जब सलमान ने कमिटमेंट कर दी है तो अब हम कौन होते हैं। 11 अगस्त 2017 ही है।

    सलमान ख़ान को डेट करने के सवाल पर एमी जैक्सन ने कहा...

    वहीं, डियर ज़िंदगी में शाह रूख़ के साथ आ चुकीं आलिया भट्ट ने फ़िल्म की रिलीज़ डेट पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए इम्तियाज़ अली से टाइटल पूछा है।

    फाइनली शाह रूख़ ने टाइटल ढूंढने की ज़िम्मेदारी भी सलमान ख़ान पर ही छोड़ दी।

    अब सलमान, शाह रूख़, आलिया और अनुष्का के बीच इस मज़ेदार ट्वीटर कंवर्सेशन से आपको अंदाज़ा लग गया होगा, कि दोनों ख़ान पहले की तरह 'करण-अर्जुन' वाले अंदाज़ में आ चुके हैं।