अक्षय कुमार की इस कड़वी बात को आमिर ख़ान भी मानते हैं सही!
आमिर ने कहा है कि वह चाहते हैं कि भविष्य में वह यह आदत बंद कर दें तो उनके लिए बेहतर होगा, क्योंकि वो जानते हैं कि यह हानिकारक बापू है।
मुंबई। अक्षय कुमार ने हाल ही में 'कॉफी विद करण' के दौरान यह बात कही थी कि अगर सलमान ख़ान, आमिर ख़ान और शाह रुख़ ख़ान स्मोकिंग छोड़ दें तो उनसे बेस्ट कोई नहीं। अक्षय ने ये भी कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो आने वाले समय में उनका ही डंका बजेगा।
आमिर ख़ान से जब यह पूछा गया तो आमिर ने कहा कि वो अक्षय कुमार से पूरी तरह सहमत हैं। आमिर कहते हैं- ''दरअसल, यही हक़ीक़त है कि मैं ख़ुद भी इस बुरी लत से परेशान हूं। मेरे घर में कोई नहीं चाहता कि मैं स्मोकिंग करूं, लेकिन मैं कुछ कर नहीं पा रहा हूं और अगर कोई भी मुझे यह सलाह देता है तो मैं मानता हूं कि वह बिलकुल सही राय ही दे रहे हैं।'' आमिर कहते हैं कि वह यह आदत छोड़ ही नहीं पा रहे हैं।
सलमान ख़ान को इसलिए दंगल दिखाना चाहते हैं आमिर ख़ान
जब भी उनकी कोई फ़िल्म रिलीज़ पर होती है तो वह नर्वस हो जाते हैं और ऐसे में वह नर्वसनेस में यह सब कर लेते हैं, लेकिन आमिर ने कहा है कि वह चाहते हैं कि भविष्य में वह यह आदत बंद कर दें तो उनके लिए बेहतर होगा, क्योंकि वो जानते हैं कि यह हानिकारक बापू है। आमिर की फ़िल्म 23 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।