Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दुल्हन के लिबास में उतरी मिर्ज़ा की ये साहिबा, देखें तस्वीरें

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2016 04:17 PM (IST)

    सैयामी के इस खूबसूरत लिबास को जाने माने फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने तैयार किया है जबकि हेयर और मेकअप साबू का है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। मिर्ज़ा ने साहिबा की मोहब्बत के लिए क्या क्या किया ये तो इतिहास में दर्ज है लेकिन लगता है आज के दौर की साहिबा अपने करियर के शुरू होने से पहले ही दुल्हन बनने के ख़्वाब देखने लगी है। बात हो रही है सैयामी खेर की।

    राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म मिर्ज़िया से अपना बॉलीवुड करियर शुरू करने जा रही सैयामी खेर, हर्षवर्धन कपूर के साथ बड़े परदे पर एक नई प्रेम कहानी लिखने को तैयार बैठी हैं लेकिन उससे पहले सैयामी ने करवाया है ये खूबसूरत फोटो शूट।

    ख़बरों में बने रहने के लिए ऐसी प्लानिंग कर रही है ये 'डेस्पो-एक्ट्रेस'

    एक अंग्रेजी फ़िल्मी मैगजीन के लिए किये गए फोटो शूट में सैयामी की ये दिलकश अदाएं देखते ही बनती हैं। ब्राइडल वेयर में बेहद ही खूसूरत लग रही सैयामी के डिजाइनर कपडे और गहने इस शाही तस्वीर की शान-ओ- शौकत को बयां कर रहे हैं।

    PICS: अब सिर्फ बीस रूपये में कीजिए 'पूनम पांडे दर्शन'

    सैयामी के इस खूबसूरत लिबास को जाने माने फैशन डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी ने तैयार किया है जबकि हेयर और मेकअप साबू का है।

    EXCLUSIVE: फिर 'चड्ढी बेचेंगे' नवाज़, जानिए कहां

    गुजरे जमाने की मशहूर अदाकार उषा किरण की पोती और शबाना और तन्वी आज़मी की रिश्तेदार सैयामी इन दिनों बेहद सुर्खियों में हैं। फ़िल्मी परिवार से होने के बावजूद सैयामी ने मिर्ज़िया में साहिबा जैसा किरदार निभाने के लिए कड़ी मेहनत की है।

    तस्वीरों में देखिये 'रेशम का रुमाल' वाली का हॉट-हॉट अंदाज़

    इस फोटोशूट के बारे में सैयामी बताती हैं " सब्यसाची के डिजाइनर कपड़ों के साथ इस फोटोशूट के लिए मैं बहुत ही एक्ससाइटेड थी और जो रिजल्ट निकल कर आया उसकी सबने तारीफ़ की है।"

    Exclusive: गोलमाल करने के लिए ब्वॉयज का साथ देगी ये स्लिम हसीना