Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    EXCLUSIVE: फिर 'चड्ढी बेचेंगे' नवाज़, जानिए कहां

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2016 03:26 PM (IST)

    हालांकि दोनों ने ये नहीं बताया कि फिल्म कब शुरू होगी और आगे की कहानी कैसी होगी। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    संजय मिश्रा, मुंबई। गोल्फ के बैकड्रॉप में बनी एक चड्ढी बेचने वाली की कहानी यानि फ्रीकी अली ने अपने पहले वीकेंड में सिर्फ साढ़े आठ करोड़ रूपये भले ही कमाए हो लेकिन फिल्म के निर्माता से लेकर पूरी स्टारकास्ट बहुत खुश है और अब इसके अगले भाग को बनाये जाने की घोषणा भी कर दी गई है।

    बकरीद के मौके पर बिरयानी का मज़ा लेने के लिए आज फ्रीकी अली के निर्देशक सोहेल खान के घर टीम इकठ्ठा हुई थी। सोहेल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी सहित सभी खुश थे इसलिए जब पेटभर बिरयानी खा कर तृप्त हुए तो अपने दिल की बात भी बता दी। सोहेल खान ने कहा - "फिल्म बहुत अच्छा बिजनेस कर रही है। हम और भी अच्छी कमाई की उम्मीद कर रहें हैं और यही वजह है कि अब हम 'फ्रीकी अली' का दूसरा भाग भी बनाएंगे।" साथ बैठे नवाज़ ने भी हां में हां मिलाई "मैं भी इस फिल्म के रेस्पॉन्स से खुश हूँ और पूरी तरह तैयार हूँ फिल्म के दूसरे भाग के लिए।" सोहेल की माने तो अब वो फ्रीकी अली के अगले भाग को बनाने के लिए इस फिल्म से ज्यादा मजबूत कहानी की तलाश करेंगे । भाग 2 बनाने के लिए किसी भी मामले में कोई भी कॉम्प्रोमाइज नहीं करेगें।

    PICS: अब सिर्फ बीस रूपये में कीजिए 'पूनम पांडे दर्शन'

    हालांकि दोनों ने ये नहीं बताया कि फिल्म कब शुरू होगी और आगे की कहानी कैसी होगी लेकिन एक बात तो तय है कि अगर फ्रीकी अलग की कहानी आगे बढ़ती है तो उसमें नवाजुद्दीन के चड्ढी बेचने वाले अंदाज़ को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।