Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: गोलमाल करने के लिए ब्वॉयज का साथ देगी ये स्लिम हसीना

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2016 12:34 PM (IST)

    इस बीच अजय देवगन ने तय किया है कि वो नवम्बर में गोलमाल-4 की शूटिंग शुरू करेंगे जो उनके और रोहित के फेवरिट प्लेस गोवा में होगी। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। फिल्म 'दिलवाले' को मिली नाउम्मीदी के बाद रोहित शेट्टी अब पूरी रह रेडी हो चुके हैं लोगों को हंसाने के लिए अपनी गोलमाल सीरीज का चौथा भाग लेकर। फिल्म की मेल स्टार कास्ट तो पहले से ही रेडी थी लेकिन अब फीमेल को लेकर भी पर्दा हटता नज़र आ रहा है।

    पहले खबर आई थी कि इस फिल्म में करीना कपूर की जगह आलिया भट्ट लेंगी क्योंकि करीना को कास्ट करने को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई गई थी। लेकिन पिछले दिनों आलिया ने भी फिल्म छोड़ दी, जिसके बाद ये कहा गया कि श्रद्धा कपूर गोलमाल करती नज़र आएगी। अब खबर है कि गोलमाल-4 के लिए परिणीति चोपड़ा का नाम लगभग फाइनल कर लिए गया है। परिणीति अजय के अपोजिट होंगी जबकि अमृता अरोड़ा और बाकी की फीमेल स्टारकास्ट के बारे में अभी तय कुछ तय नहीं हुआ है। इस बीच अजय देवगन ने तय किया है कि वो नवम्बर में गोलमाल-4 की शूटिंग शुरू करेंगे जो उनके और रोहित के फेवरिट प्लेस गोवा में होगी। फिल्म में अरशद वारसी और तुषार कपूर तो होंगे ही और श्रेयस तलपड़े भी लगभग फाइनल हो चुके हैं।

    Exlusive : न एक्शन फिल्म न कॉमेडी , संजय दत्त का सबसे पहला कदम पड़ेगा यहां

    बताया जाता है कि आलिया भट्ट का नाम फिल्म में लगभग तय हो चुका था लेकिन ऐन वक्त पर पीछे हटने के कारण, करण जौहर और अजय देवगन के बीच पिछले दिनों हुआ विवाद भी हो सकता है क्योंकि आलिया , करण कैम्प की ख़ास मानी जाती हैं।