Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exlusive : न एक्शन फिल्म न कॉमेडी , संजय दत्त का सबसे पहला कदम पड़ेगा यहां

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2016 12:26 PM (IST)

    वैसे मुन्नाभाई ने साल 2011-12 में छोटे परदे के रियलिटी शो ' बिग बॉस ' के कुछ एपिसोड होस्ट किये थे, जब सलमान खान अपना तयशुदा कमिटमेंट पूरा करने के बाद ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    मुंबई। मुंबई बम काण्ड से जुड़े एक मामले में जेल की सजा पूरी करने के बाद से तमाम अटकलें लगाईं जा रही है कि संजय दत्त सबसे पहले कौन सी फिल्म शुरू करेंगे। कभी उनके एक्शन फिल्म की खबर आती है तो कभी सोशल मैसेज देने वाली लेकिन संजय दत्त अब बड़े नहीं छोटे परदे पर धमाका करेंगे।

    पक्की खबर के मुताबिक संजय दत्त छोटे परदे पर अपनी एक और पारी शुरू करने जा रहे हैं। ये एक क्राइम शो होगा जिसमे संजय दत्त सूत्रधार बन कर अपराध की कई नई और दिलचस्प कहानियां बयां करेंगे। खबर है कि संजय ने इसके लिए सहमति दे दी है और वो जल्द ही शो की शूटिंग शुरू करेंगे। वैसे मुन्नाभाई ने साल 2011-12 में छोटे परदे के रियलिटी शो ' बिग बॉस ' के कुछ एपिसोड होस्ट किये थे, जब सलमान खान अपना तयशुदा कमिटमेंट पूरा करने के बाद शो पूरा होने से पहले ही चले गए थे। संजू बाबा को जेल से बाहर आये हुए करीब छह महीने का समय हो रहा है लेकिन तीन महीने पहले मुंबई के मड आयलैंड में एक कमर्शियल एड की शूटिंग करने के अलावा उन्होंने कोई शूटिंग नहीं की है।

    आमिर का ये लुक देख समझ जाएंगे 'सीक्रेट सुपरस्टार' में होगा उनका कूल अंदाज

    वैसे संजय दत्त ने विधु विनोद चोपड़ा की बहन शैलजा धर की फिल्म ' मार्को भाऊ ' साइन की है , लेकिन सामाजिक सन्देश देने वाली ये फिल्म भी अब इस साल दिसंबर में नहीं बल्कि अगले साल फरवरी में गोवा और चेन्नई में शूट की जायेगी।