सचिन: आमिर की सबसे बेहतरीन फिल्म है 'पीके'
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर फिल्म 'पीके' में अपने दोस्त और सुपरस्टार आमिर खान की परफॉर्मेंस से बेहद खुश हैं। सचिन का कहना है कि ये उनकी अब तक कि देखी सबसे बेहतरीन फिल्म है। आमिर ने मंगलवार को मुंबई में 'पीके' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी जिसमें सचिन अपनी पत्नी
मुंबई। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर फिल्म 'पीके' में अपने दोस्त और सुपरस्टार आमिर खान की परफॉर्मेंस से बेहद खुश हैं। सचिन का कहना है कि ये उनकी अब तक कि देखी सबसे बेहतरीन फिल्म है। आमिर ने मंगलवार को मुंबई में 'पीके' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी जिसमें सचिन अपनी पत्नी अंजलि के साथ पहुंचे थे।
ये भी पढ़ेंः रिलीज होते ही ये रिकॉर्ड बना देगी 'पीके'
सचिन ने कहा, 'फिल्म शानदार है। मैंने आमिर से वादा किया है इसलिए मैं कहानी के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताऊंगा। लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि आप सब जाकर फिल्म देखिए क्योंकि ये बिलकुल अलग है। मेरे लिए ये बेहतरीन फिल्म है और आमिर की बेहतरीन परफॉर्मेंस है।'
पढ़ें: पीके ने रिलीज होने से पहले ही कमा लिए 85 करोड़
पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'फिल्म में उनका किरदार बिलकुल अलग है। ये बेहत अलग फिल्म है, जिसमें एक बहुत मजबूत संदेश है। इसे जरूर देखना चाहिए। बिना किसी शक के ये उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंस है।'
पढ़ेंः आमिर खान को भूख लगनी हुई बंद!
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी 'पीके' में आमिर भोजपुरी बोलते नज़र आएंगे। फिल्म में अनुष्का शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत भी हैं। मास्टर ब्लास्टर ने कहा, 'फिल्म में आमिर और अनुष्का की जोड़ी अद्भुत है। इसे जरूर देखना चाहिए।' फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।