Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाप रे! रिलीज होने से पहले ही 'पीके' ने कमाए 85 करोड़

    खबर है कि 18 दिसंबर को रिलीज होने वाली आमिर की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'पीकेÓ के सैटेलाइट राइट्स के लिए बहुत बड़ी डील हुई है।

    By rohitEdited By: Updated: Fri, 19 Sep 2014 09:42 AM (IST)

    मुंबई। खबर है कि 18 दिसंबर को रिलीज होने वाली आमिर की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'पीकेÓ के सैटेलाइट राइट्स के लिए बहुत बड़ी डील हुई है।

    सूत्रों के मुताबिक पीके के सैटेलाइट राइट्स 85 करोड़ रुपए में बिक गए हैं। जानकारों के मुताबिक यह किसी भी हिंदी फिल्म के सैटेलाइट राइट्स के लिए हुई सबसे बड़ी डील है। इससे पहले शाहरुख खान की दिवाली पर रिलीज होने वाली फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के सैटेलाइट राइट्स 65 करोड़ रुपए में बिकने की खबर आई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों का कहना है कि पीके के सैटेलाइट राइट्स की डील करते हुए निर्माताओं ने इस बात की गारंटी दी है कि पीके बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए कमाएगी। अगर ऐसा होता है पीके यह जादुई आंकड़ा छूने वाली पहली फिल्म बन जाएगी। आमिर की फिल्म धूम 3 भी 300 करोड़ के आंकड़े से लगभग 20 करोड़ के अंतर से दूर रह गई थी।

    पढ़ें: पीके के न्‍यूड पोस्‍टर के जवाब में पूनम राय का न्‍यूड पोस्‍टर

    क्लिक करके देखिए, पीके के पोस्‍टर में आमिर खान और संजय दत्‍त का निराला लुक