Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर के न्यूड पोस्टर के जवाब में पूनम राय का न्यूड पोस्टर

    By Edited By:
    Updated: Tue, 16 Sep 2014 09:16 AM (IST)

    आमिर खान के न्यूड पोस्टर के जवाब में निर्देशक कांति शाह ने अपनी फिल्म 'ओके' का एक न्यूड पोस्टर जारी किया है, जिसमें फिल्म की

    मुंबई। आमिर खान के न्यूड पोस्टर के जवाब में निर्देशक कांति शाह ने अपनी फिल्म 'ओके' का एक न्यूड पोस्टर जारी किया है, जिसमें फिल्म की हीरोइन पूनम राय ने सिर्फ एक कैमरा पकड़ा हुआ है।

    बी ग्रेड की फिल्में बनाने वाले कांति शाह ने इस पोस्टर को जारी करके सनसनी फैला दी है। पोस्टर में आमिर की तरह पूनम राय ने ट्रांजिस्टर की जगह कैमरा पकड़ा हुआ है। उनके बदन पर एक भी कपड़ा नहीं है। आमिर की तरह पूनम भी पोस्टर में रेलवे ट्रैक पर खड़ी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांति शाह का कहना है कि उनकी फिल्म की कहानी देह व्यापार पर आधारित है। कांति शाह इससे पहले एमएमएस कांड, अंगूर, गरम और गुंडा जैसी फिल्में बनाकर मशहूर हो चुके हैं। माना जा रहा है कि आमिर खान के न्यूड पोस्टर की तरह इस पोस्टर पर भी विवाद होना तय है।

    क्‍यों सबके सामने रो पड़े आमिर खान, क्लिक करके जानिए

    पढ़ें: सेक्‍स रैकेट में गिरफ्तार हीरोइन के समर्थन में उतरीं दीपिका पादुकोण