Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीजिए, खुल गया 'पीके' का सबसे बड़ा राज!

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 08 Dec 2014 10:28 AM (IST)

    आमिर खान की फिल्म 'पीके' की कहानी और फिल्म में अभिनेता के किरदार को छुपाकर रखा जा रहा है। दर्शक ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि आखिर फिल्म में आमिर के किरदार का नाम 'पीके' क्यों पड़ा और इसका राज क्या है। आखिरकार इस राज से पर्दा उठ

    Hero Image

    मुंबई। आमिर खान की फिल्म 'पीके' की कहानी और फिल्म में अभिनेता के किरदार को छुपाकर रखा जा रहा है। दर्शक ये जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि आखिर फिल्म में आमिर के किरदार का नाम 'पीके' क्यों पड़ा और इसका राज क्या है। आखिरकार इस राज से पर्दा उठ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि आमिर फिल्म में या तो भगवान या फिर एलियन का किरदार निभा रहे हैं। अब एक सूत्र ने बताया कि इस किरदार का सच क्या है।

    फिल्म के ट्रेलर में आमिर को हर कोई पीके बुलाता नज़र आता है क्योंकि उनके किरदार का नाम पुनमिया कुशाल है। राजकुमार हिरानी की पिछली फिल्मों की तरह इस फिल्म में भी मुख्य किरदार का नाम अटपटा और अनोखा है।

    इससे पहले हिरानी ने 'मुन्नाभाई' सीरिज में अरशद वारसी के किरदार को सर्किट नाम दिया था और '3 इडियट्स' में आमिर के किरदार का नाम रणछोड़दास श्यामलदास छांछड़ था। '3 इडियट्स' में ही चतुर रामलिंगम और रैंचो जैसे अनोखे नाम सुनने को मिले थे। फिल्म 'पीके' में अनुष्का शर्मा का नाम भी जगत जननी है और फिल्म में आमिर उन्हें प्यार से जग्गू बुलाते नज़र आएंगे।

    पढ़ेंः बाप रे! डेढ़ करोड़ में बिकेगा 227 रुपए का 'पीके' का ट्रांजिस्टर?

    पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी से ये खास गुजारिश करेंगे आमिर खान