Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाप रे! डेढ़ करोड़ में बिकेगा 227 रुपए का 'पीके' का ट्रांजिस्‍टर?

    फिल्म 'पीके' के पोस्टर में आमिर खान के न्यूड पोज के साथ-साथ उनके ट्रांजिस्टर ने भी खूब चर्चा बटोरी। अब सुनने में आ रहा है कि इस ट्रांजिस्टर की ऑनलाइन बोली लगाई गई है, जिसमें इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपए तक ऑफर मिला है। जबकि बताया जा रहा है कि

    By rohitEdited By: Updated: Mon, 08 Dec 2014 08:49 AM (IST)

    मुंबई। फिल्म 'पीके' के पोस्टर में आमिर खान के न्यूड पोज के साथ-साथ उनके ट्रांजिस्टर ने भी खूब चर्चा बटोरी। अब सुनने में आ रहा है कि इस ट्रांजिस्टर की ऑनलाइन बोली लगाई गई है, जिसमें इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपए तक ऑफर मिला है। जबकि बताया जा रहा है कि इसे मुंबई के चोर बाजार से महज 227 रुपये में खरीदा गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, 'हमें इस ट्रांजिस्टर के लिए काफी पैसे ऑफर हुए हैं।' हालांकि आमिर को इस ट्रांजिस्टर को बेचने का आइडिया अच्छा नहीं लगा है। एक सूत्र ने बताया, 'आमिर को लगता है कि उनके किरदार के लिए बेहद महत्वपूर्ण चीज को किसी को नहीं दिया जाना चाहिए।'

    एक तरफ जहां मार्केटिंग टीम आमिर को मनाने की कोशिश कर रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने आमिर और फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी से कहा कि वो इस ट्रांजिस्टर को याद के तौर पर संभाल कर रखें।

    खैर अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये ट्रांजिस्टर को बेचा जाता है या याद के तौर पर संभाल कर रखा जाता है।

    पढ़ेंः प्रधानमंत्री मोदी से ये खास गुजारिश करेंगे आमिर खान

    पढ़ें: पीके ने रिलीज होने से पहले ही कमाए 85 करोड़