'बैंजो' में रितेश देशमुख का फर्स्ट लुक जारी, लंबे बालों में लग रहे कुछ अलग
'बैंजो' में रितेश देशमुख का फर्स्ट लुक सामने आया है। ट्विटर पर उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'कब तक बजाएगा दूसरों की धुन, कभी तो अपने दिल की सुन।'
नई दिल्ली। रितेश देशमुख जल्द ही 'बैंजो' में नजर आएंगे। यह फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा है, जिसमें रितेश का फर्स्ट लुक सामने आया है। ट्विटर पर उन्होंने अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'कब तक बजाएगा दूसरों की धुन, कभी तो अपने दिल की सुन।' रितेश लंबे बालों के साथ इसमें कुछ अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
सलमान की 'सुल्तान' देखने के लिए बेताब हैं आमिर
इस फिल्म में रितेश एक महाराष्ट्रीयन बैंजो प्लेयर की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं नर्गिस फाखरी डीजे का रोल प्ले करेंगी। यह फिल्म संगीत के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी, रितेश के इस ट्वीट से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है।
'दबंग' सलमान को भी लगता है डर, देखिए ये वीडियो
निर्देशक रवि जाधव 'बैंजो' से में बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे है। इससे पहले उन्होंने कई मराठी फिल्में बनाई हैं। कृषिका लुला इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं। वहीं संगीत विशाल शेखर का है, जोकि रवि जाधव के साथ पहले भी काम कर चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।