सलमान की 'सुल्तान' देखने के लिए बेताब हैं आमिर
आमिर खान अपनी फिल्म 'दंगल' की शूटिंग से ज्यादा सलमान की फिल्म 'सुल्तान' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि सलमान की हर फिल्म की तरह 'सुल्तान' भी बेहतरीन होगी।
नई दिल्ली। फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में दर्शकों को आमिर खान और सलमान खान की मस्ती भरी दोस्ती खूब पसंद आई थी। असल जिंदगी में भी ये दोनों अच्छे दोस्त हैं, तभी तो आमिर अपनी फिल्म 'दंगल' की शूटिंग से ज्यादा सलमान की फिल्म 'सुल्तान' के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि सलमान की हर फिल्म की तरह 'सुल्तान' भी बेहतरीन होगी।
अनुष्का शंकर के हाथ से एक बार फिर निकला ग्रैमी अवाॅर्ड
फिल्म 'नीरजा' की स्क्रीनिंग में आए आमिर ने कहा, 'मुझे सलमान की फिल्म 'सुल्तान' से काफी उम्मीदें हैं। दर्शक दिल थाम कर उनकी फिल्म का इंतजार करते हैं। मैं खुद उनकी फिल्मों के रिलीज होने का इंतजार करता हूं। मुझे यकीन है कि 'सुल्तान' एक अच्छी फिल्म होगा।'
आपको बता दें कि 'सुल्तान' में सलमान खान एक रेस्लर की भूमिका में नजर आएंगे। अनुष्का शर्मा फिल्म में सलमान के अपोजिट होंगी, जो उन्हीं की तरह रेसलर के रोल में नजर आएंगी। रिंग में दोनों एक-दूसरे को पटखनी देते नजर आएंगे। अली अब्बास जफर निर्देशित ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज होगी।
'दबंग' सलमान को भी लगता है डर, देखिए ये वीडियो
वहीं बात आमिर कि करें जिन्हें सलमान की 'सुल्तान' का इंतजार है, तो उनकी फिल्म 'दंगल' भी क्रिस्मस के मौके पर रिलीज होगी। इसमें आमिर भी रेसलर की भूमिका में दिखाई देंगे। हरियाणा के मशहूर पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म का निर्माण आमिर ने किया है, जिसके निर्देशक नितीश तिवारी हैं। आमिर के साथ इस फिल्म में साक्षी तंवर और राजकुमार राव भी नजर आएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।