'दबंग' सलमान को भी लगता है डर, देखिए ये वीडियो
वैसे तो सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग खान कहा जाता है, मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्हें भी डर लगता है। उन्होंने एक वीडियो में अपने इस डर का खुलासा किया है।
नर्इ दिल्ली। वैसे तो सलमान खान को बॉलीवुड का दबंग खान कहा जाता है, मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्हें भी डर लगता है। जी हां, बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान ने खुद स्वीकार किया है कि वो अकेलेपन से डरते हैं, मगर इस डर का वो लुत्फ भी उठाते हैं।
'फितूर' के सामने 'सनम रे' का चला जादू, वेलेंटाइन वीकेंड रहा जबरदस्त
50 वर्षीय सलमान ने ‘फीयरवर्सेजनीरजा' नामक वीडियो में इसका खुलासा किया है। यह सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा' के ऑनलाइन प्रचार अभियान का हिस्सा है। सोनम कपूर ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'Do you think @beingsalmankhan has any fear? This is a revelation.'
वहीं, सलमान ने वीडियो में कहा, ‘मैं इस तथ्य से डरता हूं कि मैं अब तक बैचलर हूं, लेकिन इस डर का मैं लुत्फ भी उठाता हूं। मैं कुछ और समय तक इस डर को बनाए रखना चाहूंगा।' आपको बता दें कि इन दिनों रोमानियन टीवी पर्सनैलिटी लूलिया वंतूर के साथ सलमान का नाम जोड़ा जा रहा है।
Do you think @beingsalmankhan has any fear? This is a revelation
देखिए 'जूली 2' का फर्स्ट लुक, बेहद बोल्ड है पोस्टर, इस एक्ट्रेस ने ली नेहा की जगह
वैसे सलमान इस वक्त फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें वो हरियाणा के मुक्केबाज सुल्तान अली खान की भूमिका निभाते नजर आएंगे। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सलमान के अपोजिट अनुष्का शर्मा दिखेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।