Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखिए 'जूली 2' का फर्स्ट लुक, बेहद बोल्ड है पोस्टर, इस एक्ट्रेस ने ली नेहा की जगह

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 17 Feb 2016 11:02 AM (IST)

    फिल्म 'जूली 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है, जो काफी बोल्ड है। हालांकि इस बार नेहा धूपिया की जगह कोई और एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस से बड़े पर्दे पर आग लगाती नजर आएंगी।

    नई दिल्ली। फिल्म 'जूली 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया है, जो काफी बोल्ड है। हालांकि इस बार नेहा धूपिया की जगह कोई और एक्ट्रेस अपनी बोल्डनेस से बड़े पर्दे पर आग लगाती नजर आएंगी। जी हां, बात कर रहे हैं साउथ एक्ट्रेस राय लक्ष्मी की, जो इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में एंट्री मारने को तैयार हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फितूर' के सामने 'सनम रे' का चला जादू, वेलेंटाइन वीकेंड रहा जबरदस्त

    2004 में आई फिल्म 'जूली' में नेहा धूपिया बोल्ड अवतार में नजर आई थीं और अब इसके सीक्वल में राय लक्ष्मी अपनी बोल्डनेस से दर्शकों को दीवाना बनाने आ रही हैं। वैसे राय लक्ष्मी साउथ में काफी पॉपुलर हैं और कई हिट फिल्मों में काम किया है। ये रहा उनकी फिल्म 'जूली 2' का फर्स्ट लुक पोस्टर।

    पोस्टर भी बोल्ड है और राय लक्ष्मी का लुक भी। वैसे 'जूली' के सीक्वल के डायरेक्टर भी दीपक शिवदसानी ही हैं। वो विजय नायर के साथ मिलकर इसे प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। 'जूली 2' 12 अगस्त को रिलीज होने वाली है। आपको ये भी बता दें कि राय लक्ष्मी, मुरुगदास की सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘अकीरा’ में भी नजर आएंगी। दक्षिण की सुपरहिट फिल्म 'मौनागुरु' की इस रीमेक में वो सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक्शन करती दिखेंगी। 2005 में तमिल फिल्म के जरिए अपना करियर शुरू करने वालीं राय लक्ष्मी को 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘मनकथा’ के लिए बेस्ट नेगेटिव एक्ट्रेस का खिताब भी मिल चुका है।

    कर्ज में डूबे किम करदाशियां के पति, जकरबर्ग से मांगी इतने करोड़ की मदद