Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्शकों को चौंका देगा 'शब' में रवीना टंडन का अनदेखा अंदाज

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jan 2016 03:05 PM (IST)

    रवीना टंडन पिछले साल रिलीज हुई 'बॉम्बे वेलेवेट' में कुछ देर के लिए नजर आई थीं। लेकिन अपकमिंग फिल्‍म 'शब' में उनका रोल खासा बड़ा है। ओनिर का कहना है कि इस फिल्‍म को बनाने का ख्‍वाब उन्‍होंने 14 साल पहले देखा था, जो अब पूरा हुआ है।

    मुंबई। फिल्मकार ओनिर का कहना है कि उनके निर्देशन में बन रही फिल्म 'शब' में रवीना टंडन का परफॉर्मेंस दर्शकों को चौंका देगा। वह इसे रवीना की कमबैक फिल्म बता रहे हैं।

    नशे में रणबीर ने कट्रीना को किया 'किस', फोटो हुई वायरल

    रवीना पिछले साल रिलीज हुई 'बॉम्बे वेलेवेट' में भी कुछ देर के लिए नजर आई थीं। लेकिन 'शब' में उनका रोल खासा बड़ा है। जब पूछा गया कि क्या 'शब' रवीना की कमबैक फिल्म साबित होगी, तो ओनिर ने कहा, 'हां, बिल्कुल होगी, क्योंकि उनका 'बॉम्बे वेलवेट' में बेहद छोटा रोल था। मैं वाकई महसूस करता हूं कि वे जबरदस्त एक्ट्रेस हैं। मैं कब से उनके साथ इस फिल्म में काम करना चाह रहा था।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषि कपूर के विवादित बर्थडे ट्वीट पर ट्विंकल खन्ना भी बोलीं

    'शब' दिल्ली की कहानी है। इसमें प्रेम त्रिकोण है। इस फिल्म से प्रोसेनजीत चटर्जी की पत्नी अर्पिता और आशीष बिष्ट भी बॉलीवुड में कदम रखेंगे। ओनिर के पसंदीदा संजय सूरी भी इस फिल्म में हैं। ओनिर खुश हैं कि इस फिल्म को बनाने का उनका सपना पूरा हो रहा है।

    ओनिर ने बताया, 'ये वो स्क्रिप्ट है जो मैंने सबसे पहले लिखी थी। लगभग 13 या 14 साल हो गए इसे लिखे। मजेदार यह है कि इसे रवीना टंडन और संजय को ध्यान में रखकर ही लिखा गया था। उस वक्त में इनके साथ 'दमन' में काम कर रहा था। यह स्क्रिप्ट तब से ही मेरे साथ है और मैं बेहद खुश हूं कि फिल्म अब बन पा रही है, यह सपने के सच होने जैसा है।'

    इस साल रहेगी बड़े स्टार्स और बिग बजट फिल्मों की धूम

    ओनिर के प्रोडक्शन की ही एक फिल्म 'चौरंगा' अगले शुक्रवार को रिलीज होने वाली है।