VIDEO : 'सुल्तान' देखते हुए रणवीर सिंह सिनेमाहॉल में ये क्या करने लगेे
पेरिस के एक सिनेमाहॉल में रणवीर सिंह मजे से 'सुल्तान' देख रहे थे। सब कुछ सही चल रहा था, मगर बीच में ही फिल्म देखना छोड़ कुछ ऐसा करने लगे कि सब उन्हें देखने लगे।

नई दिल्ली (जेएनएन)। सलमान खान के हर फैंस की तरह रणवीर सिंह भी भला कैसे उनकी ईद पर रिलीज हुई फिल्म 'सुल्तान' मिस कर देते। इसलिए 'बेफिक्रे' की शूटिंग के लिए पेरिस में मौजूद वहीं एक सिनेमाहॉल में यह फिल्म देखने पहुंच गए। सलमान के साथ ही अनुष्का शर्मा से भी रणवीर का खास कनेक्शन रहा है। कभी दोनों के रिलेशनशिप में होने के चर्चे थे। इसलिए 'सुल्तान' का और भी खास होना लाजिमी है, मगर इस फिल्म के बीच सिनेमाहॉल में जो हुअा, देखने वाले कभी नहीं भूल पाएंगे।
प्रेग्नेंट करीना कपूर की ये है दिली ख्वाहिश, कब होगी पूरी?
दरअसल, हुआ ये कि पेरिस के Publicis Cinema में रणवीर मजे से 'सुल्तान' देख रहे थे, मगर जैसे ही सलमान-अनुष्का पर फिल्माया गया पॉपुलर गाना 'बेबी को बेस पसंद है' आया, वैसे ही रणवीर अपनी सीट से उठ खड़े हुए और सीधे पहुंच गए स्क्रीन के सामने। फिर जो हुआ, वो नजारा देखने लायक था। रणवीर स्क्रीन के सामने स्टेज पर पहुंच गए और गाने पर डांस करने लगे। दर्शक भी उन्हें देखकर बेहद उत्साहित हो गए और कुछ लोग तो उनके साथ जाकर डांस भी करने लगे।
सेट पर सना खान को लगने लगी उल्टी और अचानक हो गईं बेहोश
एक फैंस की तरह रणवीर जमकर थिरके और लोगों ने उन्हें कैमरे में कैद कर लिया। खैर, आपको अफसोस करने की जरूरत नहीं है, आप यह वीडियो देख लीजिए। आपको वहां का मजेदार नजारा देखने को मिल जाएगा। रणवीर फैन क्लब ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया है।
पुलिकत सम्राट ने पत्नी पर किया पलटवार, 'गर्भपात' का सच चौंका देगा
#RanveerSingh at the Publicis Cinemas in Paris. #RanveerWatchesSultan
वहीं खुद रणवीर ने भी अनुष्का शर्मा को टैग करते हुए एक मजेदार पोस्ट किया है। इसमें अनुष्का हाथ जोड़ती नजर आ रही हैं और रणवीर ने लिखा है कि ऐसा लग रहा है , जैैसे अनुष्का कह रही हों कि बस कर यार। यह पोस्ट रणवीर के डांस से ही जुड़ा है।
Check out @AnushkaSharma in the back like "buss Kar yaar!"
😂😂😂 #Sultan 💪🏼 https://t.co/WPcc5dyab9— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) July 11, 2016

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।