सेट पर सना खान को लगने लगी उल्टी और अचानक हो गईं बेहोश
फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर सना खान की हालत इतनी खराब हो गई कि वो बेहोश हो गईं।

मुंबई (जेएनएन)। 'बिग बॉस' से पॉपुलर हुईं सारा खान की तबीयत इन दिनों ठीक नहीं है, फिर भी वो विशाल पांड्या की फिल्म 'वजह तुम हो' की शूटिंग कर रही हैं। वीकेंड पर तो उन्हें उल्टी महसूस हो रही थी और यहां तक कि हालत इतनी खराब हो गई कि वो सेट पर ही बेहोश भी हो गईं।
पुलकित सम्राट ने पत्नी पर किया पलटवार, 'गर्भपात' का सच चौंका देगा

गुरमीत चौधरी और शरमन जोशी के साथ पूरी फिल्म यूनिट मालवानी के एक स्टूडियो में शूटिंग कर रही है। रविवार दोपहर को सना खान शूटिंग पूरी कर घर चली गईं। आपको बता दें कि सना साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। कई टीवी विज्ञापनों में भी छाई रही हैं, मगर पॉपुलैरिटी उन्हें 'बिग बॉस' से ही मिली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।