Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेग्‍नेंट करीना कपूर की ये है दिली ख्‍वाहिश, कब होगी पूरी?

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2016 02:21 PM (IST)

    करीना कपूर जो इन दिनों प्रेग्‍नेंट हैं, उनकी एक दिली ख्‍वाहिश है और वो हमेशा से यह करना चाहती रही हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। करीना कपूर इन दिनों प्रेग्नेंट हैं और दिसंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इस बीच, उन्होंने एक चाहत जताई है कि वो अपनी बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ काम करना चाहती हैं। एक समय में बॉलीवुड पर राज करने वालीं और 'हीरो नंबर वन', 'दिल तो पागल है' व 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी पॉपुलर फिल्में देने वालींं करिश्मा पिछले काफी समय से पर्दे से गायब हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस रोमांटिक फिल्म को देख धड़क गया था 'दिल', जल्द आने वाला है सीक्वल

    करिश्मा आखिरी बार 2013 में आई 'डेंजरस इश्क' में दिखी थीं, मगर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। हालांकि अब करिश्मा एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी को लेकर तैयारियों में जुट गई हैं। उनका हाल ही में अपने पति संजय कपूर से आधिकारिक रूप से तलाक भी हो गया, जिसको लेकर वो काफी समय से कानूनी पचड़े में फंसी हुई थीं। हो सकता है करीना की यह चाहत करिश्मा को फिल्म दिलवाने में मदद कर सके।

    सेट पर सना खान को लगने लगी उल्टी और अचानक हो गईं बेहोश्ा

    दरअसल, 'आइएएनएस' के मुताबिक, करीना से पूछा गया कि क्या वो करिश्मा के साथ किसी फिल्म में काम करना चाहती हैं या या इसकी कोई योजना बना रही हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा, 'मैं हमेशा से चाहती हूं...कोई योजना नहीं है, मगर मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं।' वैसे करीना ने यह भी कहा कि कोई योजना इसलिए नहीं है, क्योंकि उन्हें इस बारे में जानकारी ही नहीं है कि करिश्मा बॉलीवुड में वापसी करना चाहती हैं।

    पुलकित सम्राट पर पत्नी ने किया पलटवार, 'गर्भपात' का सच चौंका देगा

    हालांकि करीना ने यह कहते हुए दोनों बहनाें को एक साथ पर्दे पर देखने की उम्मीद जगा दी कि अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो हो सकता है दोनों साथ काम करें। फिलहाल करीना, रिया कपूर और एकता कपूर की फिल्म 'वीरेे दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं। प्रेग्नेंट होने के बावजूद करीना इस फिल्म में काम करेंगी और उनके साथ सोनम कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगी।