Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर और माधुरी की रोमांटिक फिल्‍म 'दिल' का भी बनने जा रहा है सीक्‍वल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 11 Jul 2016 05:52 PM (IST)

    अस्‍सी-नब्‍बे के दशक में कई रोमांटिक फिल्‍में बनीं, इनमें से 'दिल' जबरदस्‍त हिट रही। इंद्र कुमार ने इसके सीक्‍वल के बारे में अपनी योजनाएं बताई हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। युवा उम्र में एक लड़का-लड़की को प्यार हो जाता है, जिसके खातिर वो अपना घर-बार छोड़कर एक नई दुनिया बसा लेते हैं, मगर लड़का गरीब होता है और लड़की के परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं होता है। फिर छिड़ जाती है एक जंग और अंत में जीत होती है 'प्यार की। यही कहानी होती है 'दिल' की, जो दर्शकों के दिल को छूने में कामयाब रहती है और इसके साथ ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित होती है। वहीं उस लड़के-लड़की की भूमिका में आमिर खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी भी जबरदस्त हिट रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलकित सम्राट ने पत्नी पर किया पलटवार, 'गर्भपात' का सच चौंका देगा

    अब इसी हिट रोमांटिक फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है और फिल्मकार इंद्र कुमार को पूरी उम्मीद है कि इस प्रोजेक्ट पर इस साल काम शुरू हो जाएगा। 'आइएएनएस' से बातचीत में इसकी योजनाओं के बारे में पूछेे जाने पर उन्होंने कहा, 'हम इस साल काम शुरू कर देंगे। मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हूं, क्योंकि 'दिल' हमेशा से मेरे दिल के करीब रही है। हम लोग स्टार कास्ट पर फैसला ले रहे हैं। चूंकि यह एक सफल फिल्म रही है, इसलिए मैं लोगों को निराश नहीं होने देना चाहता। मैं इसे खास बनाना चाहता हूं।'

    23 साल बाद बॉलीवुड के 'खलनायक' की होने जा रही है वापसी

    इंद्र कुमार ने जोर देते हुए यह भी कहा कि वो रोमांटिक जोन में फिर से वापस जाना चाहते हैं। आपको बता दें कि इंद्र कुमार ज्यादातर एडल्ट-कॉमेडी फिल्मों का निर्देशन किया है। उन्होंने कहा, 'मैं एक रोमांटिक फिल्म बनाना चाहता हूं। इसलिए यह (दिल का सीक्वल) एक सचेत प्रयास है।' फिलहाल इंद्र कुमार की अगली फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' है, जो सेक्स-कॉमेडी है। हालांकि यह फिल्म रिलीज से पहले ही लीक हो चुकी है। यह इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इसमें विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख, आफताब शिवदसानी और उर्वशी रौतेला ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं।

    'वजह तुम हो' के सेट पर सना खान अचानक हो गईं बेहोश